एनसीसी कैडेट ने पक्षियों को पानी पिलाने के लिए बांटे सकोरे
मुरादाबाद, 5 मई (हि.स.)। 23 यूपी बटालियन एनसीसी की सब यूनिट महाराजा अग्रसेन इंटर काॅलेज के एनसीसी कैडेट ने रविवार को सप्ताहिक परेड के बाद पक्षियों को पानी पिलाने के लिए छात्रों को मिट्टी के सकोरे बर्तन वितरित किए गए।
एनसीसी अधिकारी राजीव ढल ने बताया कि इस समय गर्मी बढ़ रही है। इस गर्मी में पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था नहीं है क्योंकि तालाब वगैरा सूख गए हैं। जगह-जगह कंक्रीट के जंगल बन गए हैं। इस भीषण गर्मी में पक्षियों को पानी न मिलने के कारण उनका जीवन खतरे में है और बहुत सी पक्षियों की प्रजातियां विलुप्त होती जा रही हैं। इसलिए सबको आगा चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल /दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।