प्रशिक्षण शिविर में एनसीसी कैडेट्स ने जाना वित्तीय प्रबंधन का महत्व

प्रशिक्षण शिविर में एनसीसी कैडेट्स ने जाना वित्तीय प्रबंधन का महत्व
WhatsApp Channel Join Now
प्रशिक्षण शिविर में एनसीसी कैडेट्स ने जाना वित्तीय प्रबंधन का महत्व


प्रशिक्षण शिविर में एनसीसी कैडेट्स ने जाना वित्तीय प्रबंधन का महत्व


प्रशिक्षण शिविर में एनसीसी कैडेट्स ने जाना वित्तीय प्रबंधन का महत्व


मेरठ, 24 मई (हि.स.)। बागपत रोड स्थित विद्या नॉलेज पार्क में 70 यूपी वाहिनी एनसीसी मेरठ का दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर चल रहा है। शिविर के आठवें दिन शुक्रवार को एनसीसी कैडेट्स को वित्तीय प्रबंधन का महत्व समझाया गया।

एनसीसी कैडेट्स ने शुक्रवार को अपने दिन की शुरूआत पीटी एवं योग से की। इसके पश्चात सूबेदार एसपी शर्मा, सूबेदार सुभाष चन्द, सीएचएम जितेन्द्र कुमार, हवलदार कुलदीप सिंह, हवलदार सुभाष चन्द्र, हवलदार दिवेन्द्र कुमार, हवलदार चैन सिंह ने कैडेट्स को चार कम्पनी एल्फा, ब्रावो, चार्ली, डेल्टा में बांटकर ड्रिल का दैनिक अभ्यास कराते हुए तेज चाल से चलने, थम करने एवं सैल्युट करने का तरीका सिखाया।

नायब सूबेदार जोगिन्द्र सिंह के नेतृत्व में सीएचएम मुथप्पा आदि ने कैडेट्स को भारतीय सेना के तीनों अंगों एवं सशस्त्र सेना बलों के विषय में जानकारी साझा करते हुए सशस्त्र बलों में भर्ती होकर देश सेवा करने के लिये प्रेरित किया। नायब सूबेदार प्रवीण ठाकुर, सीएचएम संजीव कुमार एवं कैडेट कन्या अनुदेशक लक्ष्मी ने कैडेट्स को 'सेना में प्रयोग किए जाने वाले संचार के साधनों' के बारे में जानकारी दी। कैम्प एडजूटेन्ट लेफ्टिनेंट आशीष गौड़, सह एनसीसी अधिकारी सुबोध कुमार ने कैडेट्स को अलग अलग कक्षाओं के माध्यम से 'पयार्वरण एवं पारिस्थितिकी' एवं 'भारतीय लोकतान्त्रिक व्यवस्था' विषय पर व्याख्यान दिया।

अतिथि प्रवक्ता जनहित फाउंडेशन मेरठ की निदेशक अनीता राणा, कौशर जहां, माला सिंह ने 'बाल विवाह एक कुरीति' के विषय में व्याख्यान दिया। वित्तीय सलाहकार वीपी सिंह ने कैडेट्स को 'वित्तीय प्रबन्धन एवं वित्त का महत्व' समझाते हुए बचत करने एवं बचत का सही ढ़ग से सदुपयोग करने के लिये प्रेरित किया। सायंकालीन सत्र में वालीबॉल प्रतियोगिता में डेल्टा कम्पनी ने प्रथम तथा एल्फा कम्पनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. कुलदीप/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story