केरल ट्रैकिंग कैंप के लिए रवाना हुई एनसीसी कैडेट की टीम

केरल ट्रैकिंग कैंप के लिए रवाना हुई एनसीसी कैडेट की टीम
WhatsApp Channel Join Now
केरल ट्रैकिंग कैंप के लिए रवाना हुई एनसीसी कैडेट की टीम








- ट्रैकिंग कैंप केरल के कोल्लम जिले में 23 से 30 दिसंबर तक होगा आयोजित

मुरादाबाद, 21 दिसम्बर (हि.स.)। मुरादाबाद से गुरुवार को एनसीसी कैडेट की टीम केरल ट्रैकिंग कैंप के लिए मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। 23 यूपी बटालियन एनसीसी के मेजर राजीव ढल, 25 एनसीसी बटालियन के सेकेंड ऑफिसर राहुल कुमार और 21 बटालियन के लेफ्टिनेंट मुशाहिद के नेतृत्व में टीम ट्रेन द्वारा दिल्ली और वहां से केरल के लिए रवाना हुई।

यह ट्रैकिंग कैंप केरल के कोल्लम जिले में 23 से 30 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। इस ट्रैकिंग कैंप में बरेली ग्रुप की 21, 23, 24, 25, 30, 32 और 33 बटालियन के 51 एनसीसी कैडेट और तीन एनसीसी अधिकारी शामिल हैं। प्रयागराज के भी 51 एनसीसी कैडेट इस कैंप में प्रतिभाग कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश डायरेक्टरेट से कुल 102 एनसीसी कैडेट व 6 एनसीसी अधिकारी इस ट्रैकिंग कैंप में भाग ले रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल

/डॉ. कुलदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story