मेरठ पहुंची राष्ट्रीय पुस्तक न्यास की सचल गंगा पुस्तक प्रदर्शनी

मेरठ पहुंची राष्ट्रीय पुस्तक न्यास की सचल गंगा पुस्तक प्रदर्शनी
WhatsApp Channel Join Now
मेरठ पहुंची राष्ट्रीय पुस्तक न्यास की सचल गंगा पुस्तक प्रदर्शनी


मेरठ पहुंची राष्ट्रीय पुस्तक न्यास की सचल गंगा पुस्तक प्रदर्शनी


मेरठ, 20 नवम्बर (हि.स.)। उत्तराखंड के गंगोत्री से चलकर सोमवार को राष्ट्रीय पुस्तक न्याय की सचल गंगा पुस्तक प्रदर्शनी मेरठ पहुंची। मेरठ में जिलाधिकारी दीपक मीणा ने इस सचल पुस्तक प्रदर्शनी को आगे रवाना किया।

राष्ट्रीय पुस्तक न्यास भारत की सचल गंगा पुस्तक प्रदर्शनी सोमवार को मेरठ पहुंची। मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीणा ने हरी झंडी दिखाकर आगे के लिए रवाना किया। जिलाधिकारी ने एनबीटी की गंगा नदी के सामाजिक महत्व और पठन-संस्कृति के प्रति जागरूकता से जुड़ी इस योजना की सराहना की। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की तमाम नदियों की स्वच्छता और संरक्षण के लिए किए गए इस तरह के प्रयास सराहनीय हैं। मैं एनबीटी की पूरी टीम को इसके लिए बधाई और शुभकानाएँ देता हूँँ। गंगोत्री से गंगासागर की इस पूरी परिक्रमा में निश्चित तौर पर गंगा किनारे के निवासियों सहित शिक्षा एवं साहित्य जगत से जुड़े लोगों को कहीं न कहीं इस मुहिम में शामिल होने की प्रेरणा मिलेगी।

जिलाधिकारी ने सचल गंगा पुस्तक वाहन में एनबीटी द्वारा प्रकाशित बाल साहित्य, राष्ट्रीय जीवनचरित, राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुसार द्विभाषी पुस्तकों के साथ-साथ प्रधानमंत्री युवा पुस्तकमाला की पुस्तकों की भी सराहना की।

उन्होंने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि एनबीटी की इस सचल गंगा पुस्तक प्रदर्शनी में अवश्य आएँ और प्रेरक एवं ज्ञानवर्धक साहित्य का आनंद लें। एनबीटी की यह सचल गंगा पुस्तक प्रदर्शनी उत्तराखंड के गंगोत्री से चलकर पश्चिम बंगाल में गंगा सागर तक जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story