नवोदय विद्यालय स्थापना दिवस पर बीएचयू में जुटे नवोदयन्स, पुराने दिनों को किया याद
-अपनी उपलब्धियों से आज नवोदय एक ब्रांड बन चुका है:पोस्टमास्टर जनरल
वाराणसी, 13 अप्रैल (हि.स.)। नवोदय विद्यालय स्थापना दिवस शनिवार को बीएचयू स्थित केएन उडुप्पा हॉल में मनाया गया। इसमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, असम इत्यादि विभिन्न राज्यों के 500 से अधिक पुरा विद्यार्थियों ने भागीदारी की। पुरा छात्रों ने अपने यादगार अनुभव साझा किए। समारोह में नवोदय विद्यालय की प्रगति के विभिन्न आयामों पर भी चर्चा हुई। बीएचयू के कुलगीत, नवोदय प्रार्थना, स्वागत गीत के बीच अतिथियों ने महामना पं. मदन मोहन मालवीय और नवोदय विद्यालय के संस्थापक पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने 66 नवोदयन्स लोगों को सम्मानजनक उपलब्धियों के लिए 'नवोदय रत्न' से भी सम्मानित किया।
इस दौरान कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि 13 अप्रैल, 1986 को दो नवोदय विद्यालयों से आरंभ हुआ यह सफर आज 661 तक पहुँच चुका है। नवोदय विद्यालय एक सरकारी संस्थान होने के बावजूद उत्कृष्ट शिक्षा व बेहतर परीक्षा परिणामों की वजह से आज शीर्ष पर है। पीएमजी ने कहा कि 'वसुधैव कुटुंबकम्' एवं 'शिक्षार्थ आइए, सेवार्थ जाइए' की भावना से प्रेरित नवोदय में जाति, संप्रदाय, क्षेत्र से परे सिर्फ राष्ट्रवाद की भावना है। देश भर में नवोदय विद्यालय के 16 लाख से अधिक पुरा विद्यार्थियों का नेटवर्क समाज को नई दिशा देने के लिए तत्पर है। राजनीति, प्रशासन, चिकित्सा, इंजीनियरिंग, सैन्य सेवाओं से लेकर विभिन्न प्रोफेशनल सेवाओं, बिजनेस और सामाजिक सेवाओं में नवोदयन्स पूरे भारत ही नहीं वरन पूरी दुनिया में पहचान बना रहे हैं। आज नवोदय एक ब्रांड बन चुका है।
कार्यक्रम में मंचीय कवि दानबहादुर सिंह ने अपनी कविताओं से शमां बांधा। वहीं, सौम्या श्रीवास्तव, परिणिति गोस्वामी, रुश्पा, सृष्टि, शिवम सहित कई पुरा विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर लोगों का दिल जीत लिया। समारोह को यादगार बनाने के लिए लगी सेल्फी प्वाइंट ने भी सबका ध्यान आकर्षित किया, जहाँ 'हमीं नवोदय हों' की भावना के साथ जुटे नवोदयन्स अपनी सेल्फी लेकर सुनहरी यादों को मोबाइल में कैद करते रहे। कार्यक्रम में स्वागत भाषण आईएमएस बाल रोग विभाग अध्यक्ष डॉ. सुनील राव, संयोजन सोमेश चौधरी, शालिन्दी और अमन वर्मा,संचालन अनुराधा व दिव्य लक्ष्मी ने संयुक्त रूप से किया।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।