नवागत जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने संभाला कार्यभार

WhatsApp Channel Join Now
नवागत जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने संभाला कार्यभार


नवागत जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने संभाला कार्यभार


प्रयागराज, 08 सितम्बर (हि.स.)। नवागत जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कोषागार में अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इसके पूर्व उन्होंने हनुमान जी का दर्शन कर नरेश गिरी जी महाराज से भेंट की। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार मौजूद रहे।

नवनीत सिंह चहल 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इसके पूर्व जनपद अमरोहा, चंदौली, मथुरा एवं आगरा के जिलाधिकारी रह चुके हैं। कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात नवनियुक्त जिलाधिकारी ने अपने कार्यालय में अधिकारियों से परिचय प्राप्त करते हुए उनसे सम्बंधित कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने जनपद में आगामी आयोजित होने वाले एयरफोर्स डे, माघ मेला, चुनाव, महाकुम्भ 2025 जैसे प्रमुख कार्यक्रमों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि सभी अधिकारी मिल-जुलकर टीम भावना के साथ कार्य करें। सभी कार्य एवं कार्यक्रम सकुशल ढंग से सम्पन्न होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/दिलीप

Share this story