शहरवासियों को नवीन उत्पादन से रूबरू कराएगा बिल्ड एक्सपो

शहरवासियों को नवीन उत्पादन से रूबरू कराएगा बिल्ड एक्सपो
WhatsApp Channel Join Now
शहरवासियों को नवीन उत्पादन से रूबरू कराएगा बिल्ड एक्सपो


बरेली, 23 नवम्बर(हि.स.) । सपनों का घर संजोने के लिये नव्य बिल्ड एक्सपों शहर में तीन दिवसीय भवन निर्माण सामग्रियों की प्रदर्शनी आयोजित करेगा। कार्यक्रम बरेली क्लब मेला ग्राउंड पर 24 नवंबर से 26 नवंबर तक चलेगा।

बिल्ड एक्सपो के आर्किटेक्ट अध्यक्ष शलभ सक्सेना नें बताया कि फाउंडेशन ऑफ़ बरेली आर्किटेक्ट्स की ओर से हर दो वर्ष में 16वीं बिल्ड एक्सपो भवन निर्माण प्रदर्शनी आयोजित करती है। प्रदर्शनी में 125 कंपनी के विभिन्न उत्पाद के स्टॉल लगाकर प्रदर्शित करेगी। प्रदर्शनी में देश भर की कंपनियां भाग ले रही हैं।

प्रदर्शनी में बच्चों का भी ख़ास ख़्याल रखा गया है। छात्रों के लिए 24 नवंबर कों पर्यावरण जागरूकता पोस्टर प्रतियोगिता व 25 नवंबर को महिलाओं के उत्थान व देश के उत्थान के विषय पर टी-शर्ट पेंटिंग प्रतियोगिता व कार्यक्रम के समापन पर संस्कृत विविधता विषय पर फेस कंपटीशन आयोजित किया जाएगा। जिसमें विजेता छात्रों को पुरस्कार से नवाज़ा जाएगा।

शलभ सक्सेना ने बताया कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जोगेंद्र सिंह व विशिष्ट अतिथि सचिव योगेंद्र कुमार करेंगे। पुरस्कार वितरण प्रतियोगिता में मुख्य रूप से पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद संतोष गंगवार और कैंट विधायक संजीव अग्रवाल विजेताओं को पुरस्कार वितरण करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/देश दीपक गंगवार/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story