नवीन पेराई सत्र शुरू, जिले की दो चीनी मिलों पर गन्ने का 33 करोड़ का बकाया
मुरादाबाद, 07 नवम्बर (हि.स.)। मुरादाबाद नया गन्ना पेराई सत्र शुरू हो चुका है, लेकिन अभी तक पिछले साल का बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं किया जा सका है। अभी भी जिले की दो चीनी मिलों पर अभी 33 करोड़ का बकाया है। दिवाली का त्योहार भी नजदीक है,लेकिन किसानों को भुगतान नहीं मिल रहा। जनपद में इस बार 82,000 हेक्टेयर गन्ना रकबा है। गन्ना भगुतान को लेकर किसान कई बार धरना-प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन समस्या का हल नहीं हो पाया है।
नवीन पेराई सत्र भी शुरू हो गया, लेकिन अभी तक बेलवाड़ा चीनी मिल और बिलारी चीनी मिल ने गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं किया है। पिछले साल का पैसा न मिलने से किसानों को अपने जरूरी काम निपटाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। धनतेरस और दिवाली का त्योहार आ रहा है। बिलारी चीनी मिल पर 26 करोड़ और बेलवाड़ा चीनी मिल पर 7 करोड़ गन्ना मूल्य का बकाया है। अगवानपुर और रानीनांगल चीनी मिलें भुगतान कर चुकी हैं। समय से पैसा ना मिलने की वजह से किसानों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
किसान जितेंद्र सिंह, अनिल कुमार और अजित सिंह का कहना है कि अब नया सत्र शुरू हो गया, लेकिन अभी तक गन्ने का भुगतान नहीं किया गया। भाकियू असली युवा के प्रदेश अध्यक्ष ऋषभ चौधरी ने कहा नियमानुसार गन्ना मूल्य का भुगतान 14 दिन में होना चाहिए। जिन चीनी मिलों पर पैसा बकाया है, उनसे ब्याज भी वसूला जाना चाहिए।
जिला गन्ना अधिकारी रामकिशन ने बताया कि अगवानपुर और रानी नांगल चीनी मिल ने भुगतान कर दिया है। बेलवाड़ा और बिलारी चीनी मिल पर जो गन्ना मूल्य का बकाया है। दोनों चीनी मिल पर 33 करोड़ बकाया है। उसका भी जल्द भुगतान कराया जाएगा। किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।