फतेहपुर: नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों ने मिलजुल कर नगर के विकास का जताया संकल्प

फतेहपुर: नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों ने मिलजुल कर नगर के विकास का जताया संकल्प


फतेहपुर: नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों ने मिलजुल कर नगर के विकास का जताया संकल्प


- दो नगर पालिका व आठ नगर पंचायतों में शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

फतेहपुर, 26 मई (हि.स.)। जिले की दो नगर पालिका व आठ नगर पंचायतों में शुक्रवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। फतेहपुर सदर नगर पालिका के चेयरमैन राज कुमार मौर्य व बिन्दकी से राधा साहू को उपजिलाधिकारी ने शपथ दिलाई। वहीं आठ नगर पंचायतों के अध्यक्षों को भी शपथ दिलाई गई। सभी निर्वाचित अध्यक्षों व सभासदों ने मिलजुल कर नगरों के विकास के प्रति अपना संकल्प जताया।

खागा नगर पंचायत के शपथ ग्रहण समारोह में केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। खागा की नवनिर्वाचित अध्यक्ष गीता सिंह ने केन्द्रीय मंत्री को पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। शपथ लेने के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सभासदों ने अपने क्षेत्र का विकास की बात कही। सभी अध्यक्षों ने नगर के विकास के लिए प्रदेश सरकार, शासन व जिला प्रशासन से सहयोग मांगा है और कहा है कि हम मिलकर साथ काम करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story