पीड़ित परिवार ने सिर पर छत काे लेकर प्रशासन से लगायी गुहार

WhatsApp Channel Join Now
पीड़ित परिवार ने सिर पर छत काे लेकर प्रशासन से लगायी गुहार


जालौन, 12 अगस्त (हि.स.)। जालौन के ग्राम छिरिया सलेमपुर में बारिश ने नीतू और रामकुमार के परिवार की जिंदगी को बेहद प्रभावित किया। तेज बारिश की वज़ह से रामकुमार का कच्चा मकान धराशाई हो गया है। पीड़ित परिवार ने जिला प्रशासन से अब सिर पर छत काे लेकर मदद की गुहार लगाई है।

बारिश ने इस कच्चे घर को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया। घर के ढहने से परिवार की सारी संपत्ति, बर्तन, कपड़े और रोजमर्रा की जरूरत की चीजें मलबे में तब्दील हो गईं। इस घटना के बाद परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गया है। जबकि उनकी आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है। इस समय नीतू और रामकुमार के परिवार के पास कोई स्थायी आवास नहीं है और वे बेहद कठिन परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं।

उन्होंने स्थानीय प्रशासन से अपील की है कि उन्हें सिर पर छत की व्यवस्था करायी जाये, जिससे उन्हें राहत मिल सके। उन्हें तत्काल आश्रय, खाद्य सामग्री और अन्य आवश्यक वस्त्र उपलब्ध कराने की आवश्यकता है ताकि वे इस कठिन परिस्थिति से उबर सकें और पुनः एक सामान्य जीवन जीने की स्थिति में आ सके।

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story