लोक सेवा आयोग में 'इंटरव्यू टेक्निक्स' पर राष्ट्रीय कार्यशाला 18 को

लोक सेवा आयोग में 'इंटरव्यू टेक्निक्स' पर राष्ट्रीय कार्यशाला 18 को
WhatsApp Channel Join Now
लोक सेवा आयोग में 'इंटरव्यू टेक्निक्स' पर राष्ट्रीय कार्यशाला 18 को


-14 राज्यों के अध्यक्ष एवं सदस्यगण होंगे शामिल

प्रयागराज, 17 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज में 18 दिसम्बर को ‘इंटरव्यू टेक्निक्स’ पर एक राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला आयोजित है, जिसमें 14 राज्यों के अध्यक्षगण एवं सदस्यगण शामिल होंगे। मुख्य अतिथि उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश होंगे।

लोक सेवा आयोग के जनसम्पर्क अधिकारी विनोद ने बताया है कि कार्यशाला में आयोगों के अध्यक्ष यूपीपीएससी की कार्यप्रणाली एवं साक्षात्कार तकनीक से परिचित होंगे। इसके साथ ही वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) की सफलता की जानकारी भी लेंगे। ओटीआर लागू होने से अब अभ्यर्थियों को आयोग की परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन की कठिन प्रक्रिया से बार-बार सामना नहीं करना पड़ेगा।

उल्लेखनीय है कि लोक सेवा आयोग देश का एकमात्र ऐसा आयोग है, जिसने ओटीआर लागू किया है। इसके पूर्व कुछ अन्य आयोगों ने इस व्यवस्था को लागू किया, लेकिन सफलता नहीं मिली।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story