अच्छे लोकतंत्र के निर्माण के लिए मतदान आवश्यक: दीपक मीणा

अच्छे लोकतंत्र के निर्माण के लिए मतदान आवश्यक: दीपक मीणा
WhatsApp Channel Join Now
अच्छे लोकतंत्र के निर्माण के लिए मतदान आवश्यक: दीपक मीणा


अच्छे लोकतंत्र के निर्माण के लिए मतदान आवश्यक: दीपक मीणा


अच्छे लोकतंत्र के निर्माण के लिए मतदान आवश्यक: दीपक मीणा


अच्छे लोकतंत्र के निर्माण के लिए मतदान आवश्यक: दीपक मीणा


मेरठ, 25 जनवरी (हि.स.)। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि हमें अच्छे लोकतंत्र के निर्माण के लिए मतदान के दिन घर से बाहर निकल कर मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। यदि हम अपने देश का विकास चाहते हैं तो हमें अपने कर्तव्यों के साथ-साथ अपनी जिम्मेदारी का भी निर्वहन करना पड़ेगा। भारत में केवल 67 प्रतिशत लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं जबकि प्रत्येक मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए तथा अन्य मतदाता को मतदान के लिए जागरूक करना चाहिए।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर गुरुवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षागृह में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी दीपक मीणा तथा विशिष्ट अतिथि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कमल किशोर, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश कुमार सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस्माईल इंटर कॉलेज, इस्माईल पीजी कॉलेज, शांता स्मारक इंटर कॉलेज, एनएएस कॉलेज, डीएन कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक एवं नृत्य प्रस्तुति दी गई। जिलाधिकारी ने मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलाई। संचालन डॉ. कौशर जहां, डॉ. मेघराज सिंह, नीलम पंकज ने किया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ, जनपद के 235 संस्था प्रधानों तथा 235 नोडल अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

जिलाधिकारी द्वारा 600 छात्र-छात्राओं को स्वीप के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। मतदाता जागरूकता अभियान के लिए दो मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार, बीएसए आशा चौधरी, एसडीएम महेश प्रसाद दीक्षित, प्रशान्त चौधरी, आरती सिंघल, डॉ. दर्पण सिंह, कृष्ण चंद, श्रवण कुमार आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story