राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक आनन्द यादव का गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयन
गोरखपुर, 24 दिसंबर (हि.स.)।दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्र आनंद यादव का चयन गणतंत्रता दिवस परेड के लिए हुआ है। आनन्द यादव इस वर्ष 26 जनवरी को कर्तव्य पथ नई दिल्ली पर होने वाले परेड में सम्मिलित होगे। इस उपलब्धि से विश्वविद्यालय परिसर में विद्यार्थियों के मध्य हर्ष का वातावरण है।
आनंद यादव वर्तमान में विश्वविद्यालय के विधि विभाग में B.A. LL.B (तृतीय वर्ष, पंचम सेमेस्टर) के छात्र हैं। परेड चयन प्रक्रिया के अंतर्गत उन्होंने प्री आर.डी. शिविर में प्रतिभाग किया, जो 5 नवम्बर से 14 नवम्बर 2025 के मध्य ITM विश्वविद्यालय, ग्वालियर (भोपाल) में आयोजित हुआ था।
प्री आर.डी. शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन आर.डी. (रिपब्लिक डे) शिविर के लिए किया गया है, जो 1 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक दिल्ली में आयोजित होगा। इस शिविर के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर परेड के लिए अंतिम प्रशिक्षण एवं चयन की प्रक्रिया संपन्न की जाती है।
आनंद यादव की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने उन्हें आशीर्वाद दिया। साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. सत्यपाल सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारीगण, विश्वविद्यालय के शिक्षकगण, सहपाठी एवं परिजनों ने उन्हें शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
यह चयन विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों की प्रतिभा, अनुशासन एवं राष्ट्रसेवा के प्रति समर्पण का सशक्त प्रतीक है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय

