स्वच्छकारों को दिलाया जाए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ: एम. वेंकटेशन

WhatsApp Channel Join Now
स्वच्छकारों को दिलाया जाए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ: एम. वेंकटेशन


मेरठ, 10 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष एम. वेंकटेशन ने कहा कि स्वच्छकारों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिलाया जाए। उन्होंने कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न की शिकायत से संबंधित विशाखा कमेटी के बारे में जानकारी हासिल की।

विकास भवन सभागार में शनिवार को राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष एम. वेंकटेशन नेमैन्युअल स्केवेंजर्स अधिनियम 2013 के जनपद में लागू होने व पालन करने के संबंध में संबंधित अधिकारियों एवं नगर निगम सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। अध्यक्ष ने जनपद में आउटसोर्सिंग के माध्यम से नगर निकायो में तैनात सफाईकार्मिको के वेतन भुगतान, साप्ताहिक अवकाश, ईपीएफ, ईएसआई, बीमा, यूनिफॉर्म एवं न्यूनतम मजदूरी की जानकारी ली।

उन्होंने स्वच्छकारों के लिए स्टैण्डर्ड आईकार्ड जारी करने के निर्देश दिए, जिसमें ईपीएफ का नंबर, ब्लड ग्रुप, ईमरजेंसी नंबर आदि दर्ज हो। स्वच्छकारों के लिए समय-समय पर हेल्थ चैकअप कैम्प का आयोजन किया जाए। उन्होंने कहा कि स्वच्छकार प्रधानमंत्री की प्राथमिकता में है तथा उनके लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही है। सरकार की मंशा अनुरूप स्वच्छकारों को लाभ व सहयोग दिया जाए।

नगर निगम सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों द्वारा संघ के लिए कार्यालय, सफाईकर्मियों के लिए हाजिरी स्थल, सफाईकर्मियों की भर्ती तथा आउटसोर्स सफाईकर्मियों के लिए आवास की सुविधा की मांग की गई।

इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपक मीणा, एसएसपी डॉ. विपिन ताडा, नगर आयुक्त डॉ. अमित पाल शर्मा, सीडीओ नूपुर गोयल, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट नारायणी भाटिया, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार, सहायक नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) पंखुरी जैन, डीपीआरओ रेनू श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.कुलदीप त्यागी / बृजनंदन यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story