राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह : कैशलेस इलाज से लेकर ‘नो हेलमेट-नो फ्यूल’ तक लोगों किया गया जागरूक : एआरटीओ
कानपुर, 03 जनवरी (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में स्थित पतारा विकास खंड में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत सड़क सुरक्षा एवं जीवन रक्षा विषय पर जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। इस संगोष्ठी में कैशलेस इलाज से ‘नो हेलमेट-नो फ्यूल’ तक योजनाओं की जानकारी दी गई है।
एआरटीओ प्रवर्तन कहकशां ने शनिवार काे बताया कि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश की निर्देशानुसार परिवहन विभाग के यात्री एवं मालकर अधिकारी, पंचायती राज विभाग के सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), होमगार्ड विभाग के आपदा मित्र, विभिन्न विभागों के अधिकारी, ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य तथा क्षेत्र के सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर यातायात नियमों के पालन पर विशेष जोर दिया गया।
उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने मुख्यमंत्री द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों एवं सड़क सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी। इसमें सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए कैशलेस उपचार सुविधा, हिट एंड रन प्रकरणों में सहायता, सोलेशियम स्कीम, राहवीर योजना तथा ‘नो हेलमेट–नो फ्यूल’ अभियान के प्रावधानों से अवगत कराया गया। इस अवसर पर जागरूकता पंपलेट का वितरण भी किया गया।
एआरटीओ ने बताया कि होमगार्ड विभाग के आपदा मित्र, परिवहन विभाग के प्रवर्तन अधिकारियों एवं अन्य विभागों के अधिकारियों ने हेलमेट और सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, नशे की अवस्था में वाहन न चलाने, ओवरस्पीडिंग से बचने, ट्रैक्टर व मालवाहक वाहनों में सवारी न बैठाने तथा घने कोहरे के दौरान धीमी गति, रिफ्लेक्टिव टेप एवं लाइट के प्रयोग पर विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि संगोष्ठी के अंत में ग्राम प्रधानों से अपील की गई कि वे अपनी ग्राम सभाओं में सड़क सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता फैलाएं और लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें।
हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद

