'चौपला' में राष्ट्रीय चित्र प्रदर्शनी का आयोजन, उमड़े लोग
मेरठ, 16 दिसम्बर (हि.स.)। मेरठ विकास प्राधिकरण स्थित चौपला आर्ट गैलरी में शनिवार को राष्ट्रीय चित्र प्रदर्शनी इम्प्रेशन्स का उद्घाटन हुआ। इस प्रदर्शनी में जाने-माने कलाकारों की कृतियों को प्रदर्शित किया गया है।
आरजी पीजी कॉलेज के चित्रकला विभाग द्वारा चौपला आर्ट गैलरी में राष्ट्रीय चित्र प्रदर्शनी इंप्रेशंस का आयोजन किया गया। सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी, जिलाधिकारी दीपक मीणा ने प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इस अवसर पर एमडीए सचिव चंद्रपाल तिवारी, दो कलाकारों डॉ. मधु बाजपेयी, डॉ. पिंटू मिश्रा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन चित्रकला विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अर्चना रानी ने किया।
प्रदर्शनी इंप्रेशंस 2023 में चित्रकला विभाग की छात्रों के सेशनल वर्क के साथ-साथ देश के अनेक कलाकारों की कलाकृतियां भी प्रदर्शित की गई। स्टेट ललित कला अकादमी के कोऑर्डिनेटर डॉ. भारत भूषण, पंजाब के मनदीप सिंह मनु, मध्य प्रदेश की डॉ. अंजली पांडे, प्रो. कुमकुम भारद्वाज, हरियाणा के डॉ. राकेश चौधरी, राजस्थान की डॉ. अन्नपूर्णा शुक्ला, मेरठ की प्रो. किरन प्रदीप, प्रो. ऋषिका पांडे, डॉ. मधु बाजपेयी, प्रो. पिंटू मिश्रा आदि की कलाकृतियों को भी प्रदर्शित किया गया।
एमडीए सचिव ने कहा कि मेरठ के प्रतिष्ठित महाविद्यालय से हमें इसी प्रकार के श्रेष्ठ आयोजन की अपेक्षा थी। शिक्षिकाओं व छात्राओं की कृतियों ने हमारी गैलरी को और अधिक शोभायमान कर दिया। यह प्रदर्शनी 16 से 19 दिसंबर तक खुली रहेगी। इस अवसर पर डॉ. नाजिमा इरफान, डॉ. पूनम लता सिंह, हिना यादव, गरिमा कुमारी, कोमल अनुरागी आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/पदुम नारायण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।