कोर्ट-कचहरी के चक्कर से हैं परेशान तो घबराएं नहीं, राष्ट्रीय लोक अदालत दिलाएगा त्वरित न्याय
मीरजापुर, 01 नवम्बर (हि.स.)। सुनहरा अवसर! कोर्ट-कचहरी के चक्कर से परेशान वादिकारियों को राष्ट्रीय लोक अदालत त्वरित न्याय दिलाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जनपद न्यायाधीश अनमोल पाल की अध्यक्षता में आगामी नौ दिसम्बर को सुबह 10 बजे दीवानी न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय लोक अदालत में लंबित मुकदमों अथवा बैंक ऋण प्री-लिटिगेशन मामलों का अधिक व त्वरित निस्तारण कर वादकारियों को लाभांवित किया जाएगा। विशेष तौर पर आर्बीट्रेशन मामले, पारिवारिक-वैवाहिक मुकदमों, बंटवारा, चेक बाउंस, लघु आपराधिक, ई-चालान जैसे मुकदमों का सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण किया जाएगा।
जनपद न्यायाधीश ने बताया कि नौ दिसम्बर को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दीवानी न्यायालय, परिवार न्यायालय, मोटर वाहन दुर्घटना अधिकरण न्यायालय, बाह्य न्यायालय चुनार, मड़िहान समेत सभी तहसील प्रागंण में किया जाएगा। साथ ही राष्ट्रीय लोक अदालत सफल बनाने के लिए समस्त न्यायिक अधिकारी, राजस्व विभाग के समस्त प्रशासनिक अधिकारी (नोडल) एवं बैंकों के वरिष्ठ अधिकारियों को बैठक करने और व्यापक प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया। राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी अपर जनपद न्यायाधीश वायु नंदन मिश्र ने कहा कि पक्षकार संबंधित न्यायालयों एवं विभागीय अधिकारियों से व्यक्तिगत संपर्क करके भी मामलों का निस्तारण करा सकते हैं।
प्राधिकरण के सचिव अपर जनपद न्यायाधीश लालबाबू यादव ने कहा कि वादकारी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मुकदमों व ई-चालान का निस्तारण कराएं। साथ ही ऐसे विवाद जो अभी तक न्यायालय में दाखिल नहीं हुए हैं जैसे बैंक ऋण वसूली (एनपीए खाता) व अन्य विभागों के प्रकरण एवं वैवाहिक प्री-लिटीगेशन स्तर के सभी मामलों के निस्तारण का प्रयास किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए पक्षकार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मीरजापुर के कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस में संपर्क कर सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।