वाराणसी में 13 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत, नोडल अधिकारी ने की बैठक
वाराणसी, 06 जून (हि.स.)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण तथा जनपद न्यायाधीश संजीव पाण्डेय के निर्देश पर आगामी 13 जुलाई को शहर में राष्ट्रीय लोक अदालत लगेगी। राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण पर जोर रहेगा। गुरुवार को यह जानकारी अपर जिला जज विजय कुमार विश्वकर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत की समीक्षा के लिए नोडल अधिकारी लोक अदालत अनिल कुमार की अध्यक्षता में दीवानी न्यायालय सभागार में द्वितीय प्री-ट्रायल मीटिंग किया गया। इसमें बैंकों के अधिकारी, प्रतिनिधि तथा अधिकारी, प्रतिनिधि व राजस्व विभाग के अफसरों ने सहभागिता की। मीटिंग में नोडल अधिकारी लोक अदालत ने अधिक से अधिक वादों को चिन्हित कर निस्तारित किये जाने का निर्देश दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।