हमें 21वीं सदी के स्किल के साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मुताबिक तैयार करना है प्रश्न पत्र: जियालाल
प्रयागराज,15 जुलाई (हि.स.)। हमें 21वीं सदी के स्किल के साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार प्रश्न पत्र का निर्माण करना है। प्रश्न पत्र में सभी प्रकार के छात्रों के बौद्धिक स्तर को ध्यान में रखते हुए प्रश्न पत्र निर्मित करना है, जिसमें सभी छात्रों का समुचित मूल्यांकन हो सके। यह बात सोमवार को रानी रेवती देवी इंटर कालेज में विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र द्वारा आयोजित तीन दिवसीय प्रश्न पत्र निर्माण कार्यशाला उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश निरीक्षक जन शिक्षा समिति गोरख प्रदेश जियालाल ने कही।
उन्होंने कहा कि सीबीएसई के पाठ्यक्रम के अनुसार प्रश्न पत्र निर्माण करने की सलाह दी। जिसमें सभी छात्रों का समुचित मूल्यांकन करने में आसानी हो सके। इस मौके पर संभाग निरीक्षक काशी प्रदेश गोपाल ने कहा कि प्रश्न पत्र को देखकर छात्र तनाव में ना आएं, इस प्रकार के प्रश्न पत्र का निर्माण हो। प्रश्न पत्रों की रचना सरल से कठिन की ओर हो, इसका विशेष ध्यान रखकर ही प्रश्न पत्रों का निर्माण होना है।
प्रदेश निरीक्षक जन शिक्षा समिति काशी प्रदेश राजबहादुर सिंह ने बताया कि इस प्रश्न पत्र निर्माण कार्यशाला में विभिन्न विद्यालयों से प्राश्निको की उपस्थिति में कार्यशाला संपन्न हो रही है, जिसमें अर्द्धवार्षिक, वार्षिक और पूर्वानुमानिक परीक्षाओं का प्रश्न पत्र तैयार हो रहा है।
विद्या भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर, प्रयागराज में सोमवार को प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे के नेतृत्व में विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र द्वारा आयोजित प्रश्न पत्र निर्माण कार्यशाला का उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलन और पुष्पार्चन से हुआ।
कार्यशाला में आए सभी अतिथियों का परिचय व स्वागत काशी प्रदेश के परीक्षा प्रमुख एवं प्रधानाचार्य सुरेश तिवारी ने कराया। सभी मंचासीन अधिकारियों को अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह एवं श्रीफल देकर सम्मान सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों से आए प्रधानाचार्य बंधुओं के साथ-साथ संतोष कुमार पांडे, दिग्विजय नाथ मिश्रा, अमित नायक, सत्य प्रकाश पांडेय सहित बंधुओं एवं भगिनियां उपस्थित रही।
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।