नागपुर में भाजयुमो का राष्ट्रीय अधिवेशन चार मार्च को
लखनऊ, 24 फरवरी (हि.स.)। भारतीय जनता युवा मोर्चा का राष्ट्रीय अधिवेशन 04 मार्च को नागपुर में होगा। अधिवेशन में देशभर के एक लाख से अधिक पदाधिकारी भाग लेंगे।
भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी ने शनिवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि महाधिवेशन में राजनीतिक एवं आर्थिक प्रस्ताव भी पारित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा प्रदेशभर में नमो युवा चौपाल लगाएगा। प्रदेश में 35000 ग्राम सभाओं में युवा चौपाल के जरिए लगभग 20 लाख युवाओं से संपर्क की योजना है।
द्विवेदी ने बताया कि युवा चौपाल कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रदेश महामंत्री देवेन्द्र पटेल को लगाया गया है। उनके साथ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुभव द्विवेदी, सोनू वाल्मीकि, प्रदेश मंत्री शिवेन्द्र शाही, युवा मोर्चा प्रदेश मीडिया प्रभारी धनंजय शुक्ला, प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक ऋचा राजपूत, शनि श्रीवास्तव, सुधा पाठक को सहयोगी के तौर पर जोड़ा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन /पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।