पुस्तक प्रेमियों के लिए 21 वें राष्ट्रीय पुस्तक मेले का आयोजन
लखनऊ, 24 सितम्बर(हि.स.)। लखनऊ के बलरामपुर गार्डन परिसर में पुस्तक प्रेमियों के लिए 21 वां राष्ट्रीय पुस्तक मेला का आयोजन होने जा रहा है। पुस्तक मेला में इस बार युवाओं और शिक्षार्थियों के लिए विशेष पुस्तकें आ रही हैं।
राष्ट्रीय पुस्तक मेला की व्यवस्था टोली के प्रमुख मनोज सिंह चंदेल ने बताया कि शहर के मध्य में 27 सितंबर से छह अक्टूबर तक चलने वाला यह 21 वां राष्ट्रीय पुस्तक मेला होगा। मध्य में होने के कारण विश्वविद्यालय, स्कूलों के शिक्षार्थी व युवा नौजवान भी पुस्तक मेला तक आसानी से पहुंच सकेंगे। मेट्रो से आने वाले शिक्षार्थियों के लिए भी केडी सिंह बाबू स्टेडियम मेट्रो स्टेशन नजदीक में उपलब्ध रहेगा। वहीं बलरामपुर गार्डन परिसर तक किसी दूसरे साधन से भी आसानी से पहुंचा जा सकता है।
मनोज चंदेल ने बताया कि काकोरी कांड की सौ वीं वर्षगांठ पर क्रांतिकारियों को नमन करते हुए कुछ पुस्तकों को शामिल किया गया है, जिसे पुस्तक मेला में देख पढ़ सकेंगे। पुस्तक मेला में महिलाओं को ध्यान में रखकर कुछ घरेलू पाठ्य सामग्री भी उपलब्ध करायी जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।