सीमैट की बैठक में संशोधन, क्षमता विकास, नेटवर्किंग पर हुई चर्चा
--शैक्षिक प्रशासकों की तीन दिवसीय राष्ट्रीय वार्षिक बैठक का समापन
प्रयागराज, 23 नवम्बर (हि.स.)। राष्ट्रीय शैक्षिक योजना और प्रशासन संस्थान (नीपा), नई दिल्ली द्वारा राज्य शैक्षिक प्रबन्धन और प्रशिक्षण संस्थान (सीमैट) प्रयागराज में राष्ट्रीय स्तर पर चल रही तीन दिवसीय राष्ट्रीय वार्षिक बैठक का समापन आज हुआ। जिसका उद्देश्य भारत के सभी सीमैटों का सुदृढ़ीकरण था। बैठक में विभिन्न विषयों संशोधन, क्षमता विकास, नेटवर्किंग पर चर्चा की गयी।
समापन अवसर के प्रथम सत्र में प्रो. बिसवाल, नीपा नई दिल्ली ने सीमैट के प्रबन्धन व नियोजन के क्षेत्रों में प्रतिभागियों के साथ चर्चा की। इन तीन दिनों के तैयार संशोधन से सम्बन्धित मसूदे का प्रस्तुतीकरण अन्तिम सत्र में लिया गया। यह प्रस्तुतीकरण संशोधन अलग-अलग विषयों पर किया गया। बैठक में सभी प्रतिभागियों को एक नई दिशा प्राप्त हुयी। अन्त में सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद करते हुए प्रमाणपत्र वितरित किया गया। प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिक्रिया में बैठक के आयोजन की प्रशंसा की व नीपा, नई दिल्ली के इस प्रयास की सराहना की।
सीमैट निदेशक प्रयागराज दिनेश सिंह ने उच्च स्तरीय प्रशासकीय तथा अकादमिक व्यवस्थाओं के लिए एवं सदन के सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में नीपा, नई दिल्ली के सभी प्रशासकीय कर्मचारी व यहां उपस्थित प्रो. बिसवाल, डॉ सांतवना मिश्रा, डॉ एन.के मोहन्ती, डॉ सुमन नेगी व सीमैट प्रयागराज के संकाय सदस्य डॉ अमित खन्ना, पवन सावंत, सरदार अहमद, मायाराम तथा प्रभात कुमार मिश्र तथा डॉ पूनम सिंह ने प्रतिभाग किया।
प्रभात कुमार मिश्र ने जानकारी दी कि बैठक में आन्ध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, गोवा, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, मिजोरम, नागालैण्ड, राजस्थान, उत्तराखण्ड, उड़ीसा, त्रिपुरा, झारखण्ड के सीमैट एससीईआरटी के निदेशक व संकाय सदस्यों ने प्रतिभाग किया।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/पदुम नारायण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।