एक साै चालीस करोड़ देशवासियों की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला बजट - अंजुला सिंह माहौर

WhatsApp Channel Join Now
एक साै चालीस करोड़ देशवासियों की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला बजट - अंजुला सिंह माहौर


फिरोजाबाद, 28 जुलाई (हि.स.)। भाजपा कार्यालय पर रविवार को केंद्रीय बजट 2024-25 संगोष्ठी हुई। मुख्य अतिथि अंजुला सिंह माहौर ने कहा कि एक साै चालीस करोड़ देशवासियों की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला यह बजट, देश को आत्मनिर्भर और विकसित बनाने की राह को आसान करने वाला है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली डबल इंजन की सरकार जनकल्याण हेतु कृत-संकल्पित है। केंद्रीय बजट 2024 किसान कल्याण, युवा सशक्तिकरण, महिला सशक्तिकरण, रोजगार सृजन, शिक्षा, स्वास्थ्य और इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर केंद्रित है।

अंजुला सिंह माहौर ने कहा कि केंद्र सरकार ने ऐतिहासिक बजट प्रस्तुत किया है, जिसमें उत्तर प्रदेश के लिए भी विशेष प्रावधान किया गया है। संगोष्ठी में लोकसभा भाजपा उम्मीदवार रहे विश्वदीप सिंह, डॉ सत्यपाल सिंह राजपूत, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, सिरसागंज चेयरमैन रंजना सिंह, जिला प्रवक्ता अमित गुप्ता ने भी बजट पर अपने विचार व्यक्त किये। संगोष्ठी समापन के उपरांत एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत अंजुला सिंह माहौर व जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यालय पर वृक्षारोपण किया।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़ / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story