नाथ सम्प्रदाय ने विश्व कल्याण की कामना को लेकर चित्रकूट में किया धन्वंतरि यज्ञ का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
नाथ सम्प्रदाय ने विश्व कल्याण की कामना को लेकर चित्रकूट में किया धन्वंतरि यज्ञ का आयोजन


-सद्गुरु मंगलनाथ महाराज की संकल्पना को साकार करने के लिए हुआ आयोजन

-वेदांत रत्न पारखी के नेतृत्व में हुआ दिव्य आयोजन

चित्रकूट,02 मार्च (हि.स.)। श्री प्रतिष्ठान ट्रस्ट संभाजीनगर महाराष्ट्र और श्री बालाजी मंदिर कर्वी चित्रकूट के सहयोग से रामलीला मैदान में धन्वंतरि यज्ञ का भव्य आयोजन हुआ। सद्गुरु डॉ मंगलनाथ महाराज की संकल्पना को साकार करने के लिए उनके शिष्यों ने इस यज्ञ का आयोजन किया। सदगुरू स्वामी मंगलनाथ जी महाराज त्रिकालज्ञ थे। इसलिए कोरोना महामारी की शुरुआत के पहले ही डॉक्टरों की सुरक्षा हेतु इस यज्ञ को करने की प्रेरणा अपने शिष्यों को दी थी। इस यज्ञ की विशेषता रहीं कि इसमें लगभग सौ आयुर्वेदिक काष्ठ औषधि एवं 25 हरी औषधिया हवन में प्रयोग की गयी। इस प्रकार के दो यज्ञ पुणे और नागपुर में पहले ही संपन्न हो चुके है। चित्रकूट में यह तीसरा धन्वंतरि यज्ञ था।

श्री प्रतिष्ठान ट्रस्ट संभाजीनगर औरंगाबाद के अध्यक्ष वेदांत रत्नपारखी ने इस यज्ञ की तैयारी के लिए चार माह से चित्रकूट आ रहे थे। महाराष्ट्र एवं कर्वी चित्रकूट के शिष्यों के बीच आपस में तालमेल बनाकर यज्ञ कराने की प्लानिंग की गयी थी। इस यज्ञ में आज 100से ज्यादा चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टॉफ ने सहभाग लिया। यज्ञ के प्रमुख यजमान डॉ शशांक हेड़ा., ज्योति हेड़ा प्रधान यजमान के कार्य हेतु अमेरिका से चित्रकूटधाम कर्वी पधारे थे। उनके साथ डॉ मिलिंद देवगावकर, डॉ आशुतोष तिवारी, डॉ महेश तैलंग, डॉ अखिलेश श्रीवास्तव अन्य सहयोगी यजमान की भूमिका में रहे। पुरे यज्ञ में पौरोहित्य संभाजीनगर के राजेंद्र जोशी,प्रशांत देशमुख का कार्य संभाला।

यज्ञ की पूर्णाहुति में चित्रकूट के जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन एवं उनकी समाजसेविका पत्नी डॉ तनुषा टीआर, उपजिलाधिकारी कर्वी पूजा साहू,नाथ भक्त वृंदा दयाल, नगरपालिका चित्रकूट के अध्यक्ष नरेन्द्र गुप्ता,सुप्रसिद्ध चिकित्सक डा0निर्मला गेहानी,डा0रचित पांडेय,डा0ओमनाथ मिश्रा,डा0राजकुमार गुप्ता,समाजसेवी डा0मनोज द्विवेदी,मधुकर राव तैलंग,संतोष तैलंग,महेश पटेल,श्रीराम पांडेय,प्रेम यादव,अशोक कुमार,नीरज सिंह,अखिलेश श्रीवास्तव,अभिषेक मिश्रा,नरोत्तम सिंह समेत सभी नाथ भक्तों की बड़ी संख्या मे गरिमामयी उपस्थिति रही। उपस्थिति लोगों को इस यज्ञ से काफी प्रेरणादायी अनुभूति मिली।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रतन पटेल

Share this story