नशे के सौदागरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
बरेली, 24 नवम्बर(हि.स.)। फतेहगंज पश्चिमी में पुलिस लगातार नशे के सौदागरों पर निगाहें गड़ाए हुई है। इसके बावजूद पुलिस अपने अभियान में सफल नहीं हो पाई। फतेहगंज पुलिस ने एक मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से 47 ग्राम स्मैक बरामद की हैं। जिसका बाज़ार मूल्य 5 लाख 60 हजार रुपये आंकी जा रही।
पुलिस के मुताबिक थाना फतेहगंज के नई बस्ती निवासी वासू हसन पुत्र शमशुल हसन,सलीम पुत्र शाहिद हुसैन भूरा पुत्र असगर, चौथा आरोपी शेरगढ़ निवासी फईम पुत्र शकील अहमद को गिरफ्तार किया है। इनके पास से अंतर-राष्ट्रीय बाजार में 5 लाख, 60 हजार कीमत की स्मैक बरामद की है।
एसएसपी ने फतेहगंज में स्मैक तस्करी की घटनाओं को रोकने के लिए तीन गैंग पंजीकृत किये थे। इस घटना से दो दिन पूर्व फतेहगंज पश्चिमी के पड़ोसी थाने की मीरगंज पुलिस और एएनटीएफ टीम की संयुक्त कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थों की सप्लाई करने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार करके उनके पास से 30 लाख रुपये कीमत की 300 ग्राम स्मैक को बरामद किया था। पुलिस ने अभियुक्तों के पास 380 रूपये नकद 2 मोटरसाइकिल,4 मोबाइल फोन भी बरामद किये थे। पुलिस ने यह गिरफ्तारियां एक मुखबिर की सूचना पर मीरगंज थाना क्षेत्र से की थी। गिरफ्तार अभियुक्तों में मीरगंज थाना क्षेत्र के राजीव पुत्र ओमप्रकाश, रोहित शर्मा पुत्र सोमपाल शर्मा,सोहराब खां पुत्र शोएब सहित फतेहगंज थाना क्षेत्र के मुशाहिद पुत्र मो. अहमद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/देश दीपक/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।