मुरादाबाद में नर्मदेश्वर शिवलिंग पर 251 जोड़ों ने किया रुद्राभिषेक

WhatsApp Channel Join Now
मुरादाबाद में नर्मदेश्वर शिवलिंग पर 251 जोड़ों ने किया रुद्राभिषेक


मुरादाबाद, 5 अगस्त (हि.स.)। रुद्राभिषेक अयोजन समिति द्वारा श्रावण मास के तृतीय सोमवार के अवसर पर राधा कृष्ण मंदिर पर सामूहिक रुद्राभिषेक का अयोजन हुआ। सामूहिक रुद्राभिषेक में 251 जोड़ों ने मां नर्मदा के तट से मंगवाए गए स्वयं में प्राण प्रतिष्ठित शिवलिंग पर हरिद्वार से मंगाए गए गंगाजल, काशी की भस्म के साथ वृंदावन का अष्टगंध, चन्दन, अबीर, गुलाल, अक्षत, दूध -दही, घी, शहद, शक्कर, भांग, धतूरा, बेलपत्र, दूर्वा, कनेर का पुष्प, शमी पत्र आदि अनेकों चीजों से भगवान शंकर का अभिषेक किया गया।

मुख्य संयोजक श्याम कृष्ण रस्ताेगी ने बताया कि हिन्दू धर्म में शिवलिंग की पूजा का काफी महत्व बताया गया है। शिवलिंग पूजा में भी नर्मदेश्वर शिवलिंग का सबसे अधिक महत्व है। नर्मदा नदी से निर्मित होने वाले नर्मदेश्वर शिवलिंग समेत इस नदी का कण–कण शिव है। कार्यक्रम के पुरोहित आचार्य देवनारायण आचार्य महाराज के साथ नरवर से पधारे आचार्य अंकित शर्मा व आचार्य सोनू शर्मा ने रुद्री का पाठ कर अभिषेक कराया। कार्यक्रम के मुख्य यजमान मुनीष ठाकुर अपनी पत्नी आरती ठाकुर और पुत्र पाव शरण रहें।

रुद्राभिषेक की व्यवस्था में मुख्य संयोजक श्याम कृष्ण रस्ताेगी, संरक्षक मनोज व्यास, राकेश अत्रि, पंडित विनोद शर्मा पुजारी महेंद्र, मुकुल व्यास, संजीव शर्मा, संजय सक्सेना, पंकज शर्मा, शकुंतला शर्मा, संतोष वर्मा, वंदना शर्मा, राधा बिश्नोई, अनुराधा पांडे, स्वाति शर्मा रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / शरद चंद्र बाजपेयी / बृजनंदन यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story