कैबिनेट मंत्री की चेतावनी के बाद नारीबारी रोड निर्माण शुरू, खुशी की लहर

कैबिनेट मंत्री की चेतावनी के बाद नारीबारी रोड निर्माण शुरू, खुशी की लहर
WhatsApp Channel Join Now
कैबिनेट मंत्री की चेतावनी के बाद नारीबारी रोड निर्माण शुरू, खुशी की लहर


--भाजपा मीडिया प्रभारी ने कैबिनेट मंत्री से की थी लोनिवि की शिकायत

--नागरिकों ने कैबिनेट मंत्री का जताया आभार

--भारी कोहरे के बावजूद गुरुवार सुबह से शुरू हो गया सड़क निर्माण

प्रयागराज, 28 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने लोक निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर को नारीबारी में अधूरी पड़ी सड़क निर्माण को लेकर बुधवार को फटकार लगाई थी। साथ ही 24 घंटे में कार्य चालू कराने व लापरवाही होने पर ब्लैक लिस्टेड करने का निर्देश दिया था। जिसके अंतर्गत गुरुवार सुबह उक्त सड़क पर काम चालू हो गया।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि उक्त सड़क की शिकायत बुधवार को सर्किट हाउस में लोनिवि मंत्री जितिन प्रसाद से की थी। जिसके बाद आनन-फानन में बुधवार शाम से ही रोड निर्माण की तैयारीयां शुरू हो गई थी। गुरुवार को सुबह भारी कोहरे की बीच ही रोड निर्माण चालू हो गया, जिससे वहां के नागरिकों में खुशी की लहर दौड़ गई।

मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी सहित वहां के नागरिकों ननकू लाल केसरवानी, ऋषि मोदनवाल, कमलदेव सिंह, सुभाष चन्द्र चतुर्वेदी, अवध विहारी सिंह लल्ला सहित तमाम लोगों ने प्रदेश सरकार मंत्री जितिन प्रसाद का आभार जताया है। रोड निर्माण के समय आवागमन में दिनभर जाम से लोग हलकान रहे। स्थानीय पुलिस प्रशासन व ठीकेदार की समुचित व्यवस्था नदारद दिखी।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story