मुरादाबाद के नरेश भारद्वाज बने जर्नलिस्ट एसोसिएशन पश्चिमांचल के प्रदेश अध्यक्ष
मुरादाबाद, 14 दिसम्बर (हि.स.)। जर्नलिस्ट एसोसिएशन पश्चिमांचल के प्रदेश अध्यक्ष पद पर मुरादाबाद के वरिष्ठ पत्रकार नरेश भारद्वाज और महासचिव पद पर बरेली के डा. आशीष गुप्ता नियुक्त हुए हैं।
जर्नलिस्ट एसोसिएशन पश्चिमांचल के प्रदेश अध्यक्ष नरेश भारद्वाज ने बताया कि पत्रकारिता के क्षेत्र में तरह-तरह की समस्याओें को उचित मंच पर उठाकर उनका समाधान कराने के उद्देश्य से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकारों ने जर्नलिस्ट एसोसिएशन पश्चिमांचल (जाप) का गठन कर इसका सोसाइटी एक्ट के तहत पंजीकरण भी कराया गया है। पत्रकारों की उक्त एसोसिएशन में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के सक्रिय और वरिष्ठ पत्रकार इस संगठन में शामिल हुए हैं। महासचिव डा. आशीष गुप्ता ने कहा है कि वर्तमान में पत्रकारिता के क्षेत्र में काफी जोखिम और समस्याएं हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ निमित जायसवाल /सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।