नरेन्द्र मोदी ने लिखी नये भारत की कहानी: भूपेन्द्र चौधरी

WhatsApp Channel Join Now
नरेन्द्र मोदी ने लिखी नये भारत की कहानी: भूपेन्द्र चौधरी


- प्रदेश अध्यक्ष ने सोशल मीडिया कार्यशाला का किया उद्घाटन

लखनऊ,21 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने गुरूवार को अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित सोशल मीडिया की प्रदेश कार्यशाला का उद्घाटन किया। कार्यशाला में प्रदेशभर के सभी जिलों के जिला संयोजक व सहसंयोजक बुलाये गये हैं।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नए भारत की कहानी लिखी है। इस अवसर को हमें खोना नहीं है। युवाओं का आहवान करते हुए कहा कि इस बार पहला वोट इंडिया को और नरेन्द्र मोदी के नाम से करना है।

प्रदेश के सोशल मीडिया के संयोजक अंकित सिंह चंदेल ने बताया कि भाजपा के आईटी और मीडिया सेल के कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है। यह लोकसभा चुनावों को लेकर कार्यशाला है। इसमें लोकसभा चुनाव के दौरान कार्यकर्ताओं को क्या करना है उसका प्रशिक्षण दिया जायेगा।

इस अवसर पर जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह व भाजपा के प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story