कानपुर में सात विधानसभाओं को स्पर्श करेंगे नरेंद्र मोदी

कानपुर में सात विधानसभाओं को स्पर्श करेंगे नरेंद्र मोदी
WhatsApp Channel Join Now
कानपुर में सात विधानसभाओं को स्पर्श करेंगे नरेंद्र मोदी


कानपुर, 02 मई (हि.स.)। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर और अकबरपुर लोकसभा की सात विधानसभाओं को स्पर्श करते हुए कानपुर की जनता का अभिवादन स्वीकार करेंगे। यह जानकारी गुरुवार को भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल ने दी।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चकेरी एयरपोर्ट पर उतरेंगे, वहां से वाया जी.टी. रोड होते हुए रामादेवी चौराहे, टाट मिल चौराहा, अफीम कोठी चौराहा होते हुए जरीब चौकी से जी.टी रोड होते हुए गुमटी गुरुद्वारा पहुंचेंगे। जहां गुरुद्वारे में माथा टेक सिख समाज के लोगों से भेंट करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसके उपरांत रोड शो के माध्यम से कानपुर के मतदाताओं से रूबरू होंगे, जहां मतदाता लाखों की संख्या में अपने लोकप्रिय व अपने लाडले नेता का अभिवादन करेंगे। यह रोड शो गुमटी से प्रारम्भ होगा जो गुमटी बाजार होते हुए संत नगर चौराहे से बाए मुड़कर खोया मंडी कालपी रोड पर समाप्त होगा। जहां से जी. टी. रोड जरीब चौकी अफीम कोठी टाट मिल होते हुए चकेरी एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि इस प्रकार कानपुर और अकबरपुर लोकसभा की महाराजपुर विधानसभा छावनी विधानसभा किदवई नगर आर्य नगर विधानसभा सीसामऊ और गोविंद नगर कल्याणपुर विधानसभा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से स्पर्श होगी ।

हिन्दुस्थान समाचार/ राम बहादुर/विद्याकांत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story