ननि मुर्दों से करेगा वसूली, मुक्तिधाम पर चस्पा किया वसूली नोटिस

ननि मुर्दों से करेगा वसूली, मुक्तिधाम पर चस्पा किया वसूली नोटिस
WhatsApp Channel Join Now
ननि मुर्दों से करेगा वसूली, मुक्तिधाम पर चस्पा किया वसूली नोटिस


ननि मुर्दों से करेगा वसूली, मुक्तिधाम पर चस्पा किया वसूली नोटिस


































झांसी, 24 नवम्बर(हि.स.)। अब नगर निगम मुर्दो से भी वसूली करेगा। इसके लिए नगर निगम द्वारा उन्नाव गेट मुक्तिधाम पर 90 हजार का गृहकर बकाया का नोटिस चस्पा कर दिया है। इससे आक्रोशित पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने मुक्तिधाम पहुंचकर विरोध दर्ज कराते हुये आन्दोलन की चेतावनी दे डाली। उन्होंने कहा कि मुक्तिधाम को गृहकर नोटिस भेजना संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नगर निगम अधिकारियों को इसके लिये माफी मांगनी चाहिये। पूर्व में नगर निगम द्वारा झांसी की आयु बीस वर्ष बतायी गई थी। उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनाव में भाजपा के महापौर प्रत्याशी ने गृहकर हाफ और जलकर माफ करने का वादा किया था। लेकिन गृहकर तो आधा हुआ नहीं बल्कि मुर्दों से गृहकर वसूली का नोटिस जारी कर दिया है। मुक्तिधाम को गृह कर नोटिस संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है।

उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत हुये कार्यों में हुये भ्रष्टाचार से आई तंगी की भरपाई नगर निगम अब शमशान घाट और कब्रिस्तान से करेगी। नगर निगम गृहकर को अपनी आमदनी का मुख्य श्रोत बताती है, लेकिन यह भी बताये कि मुक्तिधाम की आय का श्रोत क्या है और यदि नहीं है तो यह कर किससे वसूला जायेगा और किसकी कुर्की की जायेगी।

इस मौके पर मुक्तिधाम समिति के अध्यक्ष सरदार वीर सिंह,पार्षद प्रदीप नगरिया,शंभू सेन, अनिल रिछारिया,अमीर चंद आर्य,सिराज खान,रोवेश खान सहित स्थानीय नागरिक मौजूद रहें।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story