भारत 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी वाला देश बनने जा रहा : नन्दी

भारत 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी वाला देश बनने जा रहा : नन्दी
WhatsApp Channel Join Now
भारत 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी वाला देश बनने जा रहा : नन्दी


भारत 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी वाला देश बनने जा रहा : नन्दी


--यह केवल वादा और दावा नहीं, ये है मोदी की गारंटी : नन्दी

--नन्दी ने मीरापुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का किया स्वागत

प्रयागराज, 17 दिसम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत 10वें नम्बर से उठ कर दुनिया की 5वें नंबर की आर्थिक ताकत वाला देश बना है। वर्तमान में 3.75 ट्रिलियन डॉलर से बढ़कर अगले कुछ सालों में भारतीय अर्थव्यवस्था 5 ट्रिलियन डॉलर पार कर दुनिया की टॉप-3 इकोनॉमी में शामिल होगी और यह कोई हवा-हवाई दावा नहीं है, बल्कि ये है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी।

यह बातें उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने रविवार को शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के मीरापुर सब्जी मण्डी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के साथ मोदी की गारंटी वाली गाड़ी का स्वागत करने के उपरान्त कहा। उन्होंने केंद्र सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं व उपलब्धियों के बारे में चर्चा की और सभी ने विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करने का संकल्प लिया।

मंत्री नन्दी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा ऐसे लोगों तक पहुंचने का बहुत बड़ा माध्यम बनी है, जो अब तक सरकार की योजनाओं से नहीं जुड़ पाए हैं। देश के विकास और गरीब कल्याण के लिए केंद्र सरकार की विभिन्न नीतियों से क्षेत्र की जनता का जुड़ाव व लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी देख बहुत अच्छा लगा। आज भारत के कोने-कोने में मोदी की गारंटी वाली गाड़ी से गांवों, कस्बों तथा शहरों में रोज लाखों लोग जुड़ रहे हैं। अंत्योदय के लक्ष्य की प्राप्ति तथा विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में यह यात्रा महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

इस अवसर पर प्रयागराज की पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी, योगेश शुक्ला, महानगर उपाध्यक्ष अनिल केसरवानी झल्लर, ज्ञानेश्वर शुक्ला, नरेश कुंद्रा, मंडल अध्यक्ष रणविजय सिंह, किशोरी लाल जायसवाल, पार्षद साहिल अरोरा, महिला मोर्चा अध्यक्ष स्वाती गुप्ता, नोडल अधिकारी राममूर्ति एवं अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story