अखिलेश जी, परिवारवाद का मतलब है एक ही परिवार में दो दर्जन लाल बत्ती : नन्दी
प्रयागराज, 31 अक्टूबर (हि.स.)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के पिछले दिनों अटल बिहारी बाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में मैच देखने आए भाजपा नेताओं और बीसीसीआई सचिव जय शाह की तस्वीर साझा कर परिवारवाद का आरोप लगाने का जवाब योगी सरकार के मंत्री ने दिया है।
मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि अखिलेश यादव या तो आप नासमझ, नादान हैं या फिर उत्तर प्रदेश की विद्वान जनता को नासमझ समझने की भारी भूल कर रहे हैं ! नन्दी ने अपने पोस्ट में लिखा है कि परिवारवाद का मतलब होता है-एक ही परिवार में दो दर्जन लाल बत्ती।परिवारवाद का मतलब होता है- चाचा, भतीजा, पत्नी, भाई सब सांसद विधायक मंत्री। परिवारवाद का मतलब होता है कि-सत्ता और कुर्सी एक ही परिवार की परिक्रमा करे। परिवारवाद का मतलब होता है कि-आप सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, आपके दोनों चाचा महासचिव। परिवारवाद का मतलब होता है कि-2014 में आपके पिताजी मुलायम सिंह यादव, आपकी पत्नी डिम्पल यादव, आपके चाचा रामगोपाल यादव, आपके चचेरे भाई धर्मेन्द्र यादव, तेज प्रताप यादव और अक्षय यादव यानि एक परिवार से ही सभी सांसद।
नन्दी ने कहा कि समाजवादी पार्टी परिवारवाद और जातिवाद दो ही स्तम्भों पर खड़ी है। एक बात और परिवारवाद की ही देन है कि आप उत्तर प्रदेश के एक बार मुख्यमंत्री बन गए। जबकि बहुमत आपके पिताजी को मिला था।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।