नन्दी ने अस्ताचलगामी सूर्य को प्रणाम कर लोगों को दी छठ की शुभकामनाएं
प्रयागराज, 19 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने सपरिवार छठी मैया की पूजा कर अस्ताचलगामी सूर्य को प्रणाम किया। इसके बाद लोगों को छठ की शुभकामनाएं दी।
सूर्य उपासना व लोक आस्था के चार दिवसीय छठ महापर्व के तीसरे दिन नन्दी पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता के साथ नैनी के अरैल घाट पर पूर्वांचल महासमिति द्वारा आयोजित छठ पूजन समारोह में शामिल हुए। सिर पर दउरा लेकर घाट पर छठी मईया की जयकारा लगाते हुए पहुंचे और त्रिवेणी संगम पर मां गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती की पवित्र धारा को प्रणाम किया। उन्होंने कहा कि छठ मईया में इतना भक्ति का भाव होता है कि सभी लोग एक समान हैं। इस पर्व में कोई भेदभाव नहीं होता है। भगवान भाष्कर से हम लोग देश, दुनिया, राज्य, परिवार में अमन चैन और खुशहाली की कामना करते है। नन्दी ने छठ पूजा करने आए लोगों से मुलाकात की। छठी मैया से प्रदेश एवं देशवासियों की सुख शांति और समृद्धि की कामना की। कहा कि भगवान भास्कर और छठी मैया की कृपा सभी लोगों पर बनी रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।