किसान मोर्चा के नेतृत्व में ऐतिहासिक होगी नमो कबड्डी प्रतियोगिता : भूपेंद्र

किसान मोर्चा के नेतृत्व में ऐतिहासिक होगी नमो कबड्डी प्रतियोगिता : भूपेंद्र
WhatsApp Channel Join Now
किसान मोर्चा के नेतृत्व में ऐतिहासिक होगी नमो कबड्डी प्रतियोगिता : भूपेंद्र


देवरिया , 24 नवम्बर ( हि. स. ) । भाजपा किसान मोर्चा देवरिया द्वारा दिसम्बर माह में आयोजित नमो कबड्डी प्रतियोगिता की तैयारी बैठक भाजपा जिला कार्यालय औरा-चौरी में शुक्रवार को सम्पन्न हुई।

बैठक को सम्बोधित करते हुए किसान मोर्चा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राधेश्याम पाण्डेय ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर आयोजित हो रही नमो कबड्डी प्रतियोगिता के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा।

उन्होंने कहा कि पूरे देश के प्रत्येक जिले मे इस कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन भाजपा किसान मोर्चा द्वारा किया जा रहा है। भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि नमो कबड्डी प्रतियोगिता में जनपद के गांवों में रहने वाले किसान परिवारों के युवा कबड्डी के माध्यम से अपनी खेल क्षमता का प्रदर्शन करेंगे।

उन्होंने कहा किसान मोर्चा देवरिया द्वारा आयोजित नमो कबड्डी प्रतियोगिता ऐतिहासिक होगी और इससे खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा। भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने कहा कि आगामी दिसम्बर माह 1 दिसम्बर से 7 दिसम्बर के बीच भाजपा किसान मोर्चा द्वारा नमो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

प्रतियोगिता में जनपद की 16 टीमें प्रतिभाग करेंगी, जिले की फाइनल विजेता टीम को लखनऊ में प्रदेश नेतृत्व के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

बैठक में मुख्य रूप से आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी अम्बिकेश पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष रविन्द्र राय उर्फ कुँवर, जिला मंत्री भगवान यादव, सोशल मीडिया प्रभारी आशीष सिंह, दिवाकर यादव,मुकेश रॉय, अरुण मिश्र, विक्रांत सिंह, रमेश यादव, प्रभुनाथ पाण्डेय, बलवन्त सिंह, सुमन्त चतुर्वेदी, देवेंद्र राय, मिथिलेश सिंह, अनवर अहमद उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति

/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story