जुमा अलविदा की नमाज में नमाजियों ने देश में अमन चैन की मांगी दुआएं

WhatsApp Channel Join Now
जुमा अलविदा की नमाज में नमाजियों ने देश में अमन चैन की मांगी दुआएं


जुमा अलविदा की नमाज में नमाजियों ने देश में अमन चैन की मांगी दुआएं


कानपुर, 21 अप्रैल (हि.स.)। प्रयागराज में हाल में हुई घटना के मद्देनजर कानपुर में रमजान की जुमा अलविदा की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट रहा। सुरक्षा व्यवस्था मस्जिदों में चाक चौबंद रही और पुलिस के आलाधिकारी भी गश्त करते रहे। इसके साथ ही सीसीटीवी और ड्रोन के जरिये भी निगरानी की गई। नमाजियों ने मस्जिदों में मुल्क की सलामती और अमन चैन कायम रहने की दुआएं मांगी।

कानपुर में जुमे की अलविदा नमाज शुक्रवार को शांतिपूण ढ़ंग से संपन्न हुई। अलविदा की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट रही। कमिश्नरेट पुलिस के अधिकारियों ने 1000 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे और 20 ड्रोन कैमरों से नजर रखी। 2000 से ज्यादा पुलिस और 1800 से ज्यादा सिविल डिफ़ेंस वालंटियर मौजूद रहे। यही नहीं पुलिस आयुक्त बीपी जोगदण्ड भी आलाधिकारियों के साथ बराबर गश्त में रहे और मॉनिटरिंग करते रहे। इसके साथ ही आरएएफ, पीएसी, 60 क्युआरटी, 100 निरीक्षक, 700 उप निरीक्षक, 8000 से ज़्यादा पुलिसकर्मी अलविदा नमाज को लेकर ड्यूटी पर मौजूद रहे। शहर की 350 से ज्यादा मस्जिदों में अलविदा की नमाज पढ़ी गई। मस्जिदों में नमाज पढ़ने के बाद नमाजियों ने मुल्क की सलामती और अमन चैन कायम रहने की दुआ मांगी। मस्जिदों के आसपास पुलिस ने ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी।

नई सड़क स्थित मस्जिद के इमाम मौलाना मोहम्मद मुफ्ती रफी ने बताया कि आज अलविदा जुमा पर छोटी ईद की तरह मान्यता मानी जाती है। आज रमजान का आखिरी जुमा होता है। इस दिन खास दुआ और मस्जिदों में खुतबा भी किया जाता है। अलविदा जुमा के दिन मस्जिदों में अजान हुई और नमाज अदा की गई। नमाज के बाद लोगों ने अमन और शांति कायम रहने की दुआ की।

जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर ने बताया कि सभी आयोजन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजामात किये गये थे। जुमा की नमाज शांतिपूर्ण संपन्न हो गई है और लोगों का भी बेहतर सहयोग रहा।

हिन्दुस्थान समाचार/महमूद/पवन

Share this story