नमन वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ग्लोबल शेपर्स एनुअल समिट में करेंगे वाराणसी का प्रतिनिधित्व
वाराणसी,08 जुलाई (हि.स.)। युवा नमन कपूर को जिनेवा में 10 से 13 जुलाई तक आयोजित होने वाले वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के ग्लोबल शेपर्स एनुअल समिट में वाराणसी का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है। इस साल की शुरुआत में वाराणसी हब के क्यूरेटर के रूप में चुने गए कपूर को इस प्रतिष्ठित सभा में शामिल होने का आमंत्रण मिला है। नमन कपूर वाराणसी के प्रतिभाशाली युवा हैं। नमन ने साइंसेस पेरिस से राजनीति और सरकार में स्नातक की डिग्री लेने के बाद एमिल बाउटमी से छात्रवृत्ति भी प्राप्त की। वर्तमान में वे इकॉनॉमिक लॉ में मास्टर्स कर रहे हैं और इज़राइल में नेगोटिएशन्स, आतंकवाद-रोधी और मानव-केंद्रित डिज़ाइन में व्यापक प्रशिक्षण ले चुके हैं। नमन व्यापारिक नेताओं, राजनेताओं और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के सलाहकार बन गए हैं। पिछले वर्ष के दौरान, उन्होंने भारत के प्रमुख राजनेताओं को सफल चुनावी अभियानों में सलाह दी है। मानव एजेंसी पर उनके शोध में सामूहिक कार्रवाई की शक्ति में उनके विश्वास को दर्शाया गया है। कपूर ने COP 27 और COP 28 में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया है, जहां वे COP 27 में सबसे कम उम्र के भारतीय प्रतिभागी थे। ग्लोबल एलायंस ऑफ यूनिवर्सिटीज ऑन क्लाइमेट और ऊर्जा और जलवायु क्षेत्रों में ब्रिक्स क्षेत्र में उनके योगदान से उनके युवा संबंधों और जलवायु पहलों को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता का प्रमाण मिलता है।
ग्लोबल शेपर्स कम्युनिटी, वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की एक पहल है, जो 18 से 27 वर्ष की आयु के युवा व्यक्तियों को सशक्त बनाती है । 2011 में स्थापित इस समुदाय में दुनिया भर में 400 से अधिक हब शामिल हैं, जो असाधारण युवा लोगों द्वारा नेतृत्व किया जाता है । जो अभिनव समस्या-समाधान और सामूहिक कार्रवाई के माध्यम से भविष्य को आकार देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। समिट में उच्च-प्रोफाइल वक्ताओं की विशेषता होती है, जिनमें वैश्विक नेता, नवप्रवर्तक और प्रभावशाली व्यक्ति शामिल होते हैं। कपूर जैसे प्रतिभागियों को इन व्यक्तित्वों के साथ संवाद करने, उनकी नेतृत्व क्षमता को बढ़ाने के लिए अंतर्दृष्टि और सलाह प्राप्त करने का अवसर मिलता है। नमन कपूर का मानना है कि इस समिट में वाराणसी का प्रतिनिधित्व करना न केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धियों को उजागर करता है, बल्कि वाराणसी के युवा नेताओं की क्षमता को भी वैश्विक पहचान दिलाता है।
समाप्त
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।