देव दीपावली से पहले नमामि गंगे ने गंगा घाटों पर चलाया स्वच्छता अभियान
वाराणसी, 26 नवम्बर (हि.स.)। देव दीपावली पर्व के पूर्व गंगा घाटों पर सफाई अभियान के लिए नमामि गंगे के सदस्यों ने कमर कस ली है। घाटों को स्वच्छ रखने के लिए देव दीपावली के एक दिन पूर्व रविवार को दशाश्वमेध घाट से राजेंद्र प्रसाद घाट तक नमामि गंगे ने विशेष सफाई अभियान चलाया। गंगा के तलहटी की सफाई के साथ ध्वनि विस्तारक यंत्र से लोगों को जागरूक भी किया गया।
स्वच्छता अभियान के तहत घाटों पर जगह- जगह फेंके गए कूड़े कचरे को भी नमामि गंगे के सदस्यों ने उनके सही स्थान तक पहुंचाया। घाटों पर श्रमदान के बाद वहां उपस्थित पर्यटकों, आम लोगों को गंगा और घाटों को स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई गई। पतित पावनी मां गंगा की अविरल धारा को निर्मलता के साथ बहने और उनको हमेशा स्वच्छ रखने के लिए सभी संकल्पबद्ध हुए।
अभियान के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि गंगा सफाई अभियान के लिए युवाओं और माताओं-बहनों का उत्साह मां गंगा के लिए बड़ा लाभकारी है। स्वच्छता की प्रतिबद्धता के लिए संकल्प, साफ-सफाई और जागरूकता से अपनी गंगा नित निर्मलीकरण की ओर अग्रसर होंगी। आयोजन का मूल उद्देश्य गंगा से सबको जोड़ना है। उन्होंने कहा कि देव दीपावली पर हमें गंगा स्वच्छता का संकल्प लेना होगा। गंगा स्वच्छता के लिए जन भागीदारी बहुत जरूरी है।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।