नमामि गंगे ने गंगा किनारे 'मेरा युवा भारत' से जुड़ने का लिया संकल्प

WhatsApp Channel Join Now
नमामि गंगे ने गंगा किनारे 'मेरा युवा भारत' से जुड़ने का लिया संकल्प


- वेदपाठी युवा बटुकों ने किया आह्वान

वाराणसी, 31 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर मंगलवार को गंगा किनारे स्थित महर्षि योगी विद्याश्रम के वेदपाठी युवा बटुकों के साथ नमामि गंगे ने ‘मेरा युवा भार’ के लिए हुंकार भरी।

नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला के संयोजन में राष्ट्रध्वज लेकर युवा भारत, सशक्त भारत, श्रेष्ठ भारत, स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत, आरोग्य भारत और आत्मनिर्भर भारत के लिए युवाओं को संगठित होने का अपील किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो पर प्रसारित अपने मासिक ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 106वीं कड़ी में युवाओं के लिए एक नए अवसर का ऐलान किया है।

उन्होंने कहा है कि 31 अक्टूबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर एक बहुत बड़े देशव्यापी संगठन की नींव रखी जा रही है। इस संगठन का नाम है ‘मेरा युवा भारत’ यानी मेरा भारत। मेरा युवा भारत संगठन युवाओं को मौका देगा। राजेश शुक्ला ने कहा कि युवा भारत संगठन भारत के विभिन्न राष्ट्र निर्माण के कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story