एग्जिट पोल में मोदी सरकार की जीत की हैट्रिक पर नमामि गंगे ने मां गंगा की आरती उतारी

एग्जिट पोल में मोदी सरकार की जीत की हैट्रिक पर नमामि गंगे ने मां गंगा की आरती उतारी
WhatsApp Channel Join Now
एग्जिट पोल में मोदी सरकार की जीत की हैट्रिक पर नमामि गंगे ने मां गंगा की आरती उतारी


एग्जिट पोल में मोदी सरकार की जीत की हैट्रिक पर नमामि गंगे ने मां गंगा की आरती उतारी


वाराणसी, 02 जून (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के अन्तिम चरण में मतदान के बाद रविवार को धर्म नगरी काशी में एग्जिट पोल को लेकर सियासी सरगर्मी दिखी। सुबह से ही लोग चाय पान की दुकानों पर इसको लेकर बहस करते रहे। भाजपा और कांग्रेस गठबंधन के समर्थक इसको लेकर एक दूसरे से मजाक के साथ नोकझोक भी करते दिखे। वहीं, एग्जिट पोल के रिपोर्ट के आधार पर नमामि गंगे के सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जीत की हैट्रिक को लेकर खुशी जताई।

दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की आरती उतार कर आभार जताया। कार्यक्रम के संयोजक राजेश शुक्ला ने प्रत्येक मतदाता का अभिनंदन भी प्रकट किया। कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लेकर मां गंगा का पूजन किया। नमामि गंगे के सदस्यों ने स्वच्छता को संस्कार में शामिल करने के पीएम मोदी के आह्वान को ध्यान में रखते हुए गंगा तलहटी की सफाई की। लोगों से गंगा और उसकी सहायक नदियों में गंदगी न करने की अपील की। राजेश शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और कर्मठ कार्यकर्ताओं के परिश्रम, बाबा विश्वनाथ, मां गंगा व जनता-जनार्दन के आशीर्वाद से भाजपा गठबंधन अभूतपूर्व विजय प्राप्त करने जा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित करेगा। यह नतीजे भी एग्जिट पोल की तरह हों, हमने मां गंगा की आरती उतार कर आशीर्वाद मांगा है। आयोजन में अथर्वराज पांडेय, शिवदत्त द्विवेदी, सरिका गुप्ता, प्रीति जायसवाल, पंकज अग्रहरि, सोहन सिंह, नेहा पुरी आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story