दस वर्षों में काफी स्वच्छ एवं निर्मल हुआ गंगा का जल : संदीप बहेरा
प्रयागराज, 02 नवम्बर (हि.स.)। नमामि गंगे जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के सलाहकार संदीप बहेरा गुरुवार को अपनी मां का अस्थि कलश विसर्जन करने प्रयागराज संगम पहुंचे। स्वच्छ एवं निर्मल जल देखकर कहा कि दस वर्षों के अंतराल में गंगा काफी हद तक साफ हुई।
उन्होंने धार्मिक मान्यताओं के अनुसार तीर्थपुरोहित द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना करके अपनी माता स्वर्गीय मनसा बहेरा के अस्थि कलश को संगम में विसर्जित किया। अस्थि विसर्जन के दौरान उन्होंने मां गंगा एवं विष्णु भगवान (जगन्नाथ) से प्रार्थना करते हुए अपनी स्वर्गीय माता का नाम व गोत्र नाम लेते हुए ईश्वर से मोक्ष धाम प्रदान होने की कामना की। इस अवसर पर डॉक्टर डी एन झा निदेशक सिफरी प्रयागराज, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन प्रयागराज प्रतिनिधि राजेश शर्मा, संयोजक नमामि गंगे (गंगा विचार मंच) सुधांशु पांडेय, रंजन शर्मा सचिव मां गंगा सेवा समिति प्रयागराज आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।