नमामि गंगे और गंगा टास्क फोर्स ने छठ के पूर्व राजघाट से नमो घाट तक चलाया स्वच्छता अभियान

नमामि गंगे और गंगा टास्क फोर्स ने छठ के पूर्व राजघाट से नमो घाट तक चलाया स्वच्छता अभियान
WhatsApp Channel Join Now
नमामि गंगे और गंगा टास्क फोर्स ने छठ के पूर्व राजघाट से नमो घाट तक चलाया स्वच्छता अभियान


वाराणसी,17 नवम्बर (हि.स.)। लोक आस्था के महापर्व सूर्य षष्ठी (डाला छठ) के पूर्व शुक्रवार को नमामि गंगे व 137 सीईटीएफ बटालियन (प्रादेशिक सेना), 39 गोरखा राइफल गंगा टास्क फोर्स के जवानों ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर राजघाट से नमो घाट के गंगा तट की सफाई के साथ अलख जगाई। संयुक्त टीम ने अभियान के तहत घाटों पर जगह-जगह फेंके गए कूड़े कचरे को कूड़ेदान तक पहुंचाया।

श्रमदान के बाद वहां उपस्थित पर्यटकों और आम लोगों को गंगा और घाटों को स्वच्छ रखने की शपथ भी दिलाई गई। अभियान में वियतनाम से आए पर्यटक और युवा बच्चों ने भी रुचि दिखाई। गंगा मैया की जय के बीच सभी ने 'सबका साथ हो, गंगा साफ हो' के नारे संग प्रत्येक काशीवासी को गंगा स्वच्छता से जुड़ने की अपील की।

नमामि गंगे के राजेश शुक्ला ने बताया कि छठ पूजा का महत्व केवल धार्मिक अथवा लोकजीवन तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह हमारे पर्यावरण और जीवन शैली के बीच के संबंधों को भी रेखांकित करता है। लोकपर्व छठ प्रकृति की आराधना का महापर्व है, जो पर्यावरण को स्वच्छ बनाने का संदेश देता है। अभियान में प्रादेशिक सेना के सूबेदार शिवेन्द सिंह, सूबेदार पी. सी, खेदर और जवानों ने भी भागीदारी की।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/मोहित/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story