धर्मांतरण के कथित मामले में दोषी पाए गए नायब तहसीलदार

धर्मांतरण के कथित मामले में दोषी पाए गए नायब तहसीलदार
WhatsApp Channel Join Now
धर्मांतरण के कथित मामले में दोषी पाए गए नायब तहसीलदार


हमीरपुर, 29 दिसम्बर (हि.स.)। जिले में मुस्लिम लड़की से निकाह कर धर्म बदलने वाले नायब तहसीलदार के खिलाफ अब बड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई है। प्रशासन ने इस पूरे मामले की जांच कराकर एक रिपोर्ट तैयार कराई है। इसमें दोषी पाए जाने पर इसके खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की गई है। इधर नायब तहसीलदार का जबरन धर्मांतरण कराने के आरोप में दो मौलवी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

जिले के मौदहा तहसील में तैनात नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता पर शादीशुदा होते हुए मुस्लिम लड़की से निकाह कर धर्म परिवर्तन करने का आरोप लगा है। पिछले दिनों उनकी एक तस्वीर मस्जिद में नमाज पढ़ते सोशल मीडिया में वायरल हुई थी जिसे लेकर प्रशासन भी सकते में आ गया। प्रशासन ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए थे।

मौदहा के तहसीलदार ने वायरल तस्वीर को लेकर मस्जिद पहुंचकर जांच की थी। मौलवी समेत तमाम लोगों के बयान भी जांच के दौरान लिए गए थे। जांच के दौरान उन्हें बताया गया था कि नायब तहसीलदार ने पूछने पर यह कहा था कि वह मोम्मद यूसुफ है और कानपुर का रहने वाला है।

इसके बाद में पता चला कि ये साहब तो मौदहा के नायब तहसीलदार है। जांच के दौरान नायब तहसीलदार की पत्नी आरती गुप्ता को बुलवाया गया, जिसने कई अहम राज बताए। आरती गुप्ता ने इस मामले को लेकर एक तहरीर यहां कोतवाली में दी। आरोप लगाया कि पति आशीष गुप्ता ने मुस्लिम लड़की से निकाह कराकर जबरन धर्म परिवर्तन कराया है। इस तहरीर के आधार पर मस्जिद के मौलवी, नायब तहसीलदार समेत दस लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया था। पुलिस ने मौलवी बाबू आढ़ती, मुन्ना उर्फ कुतुबुद्दीन व बहराइच निवासी असगर अली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि नायब तहसीलदार से पूछताछ के बाद उसे परिवार के लोगों के हवाले कर दिया गया है।

प्रशासन ने पूरे प्रकरण की जांच कराकर शासन को भेजी रिपोर्ट

मुस्लिम लड़की से कथित निकाह कर धर्म परिवर्तन करने के मामले में फंसे नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता को मौदहा तहसील से हटाकर उन्हें यहां कलेक्ट्रेट से सम्बद्ध कर दिया गया है। उनके खिलाफ जांच भी पूरी हो गई है। एडीएम एके मिश्रा ने बताया कि नायब तहसीलदार के खिलाफ जांच कराकर रिपोर्ट तैयार कराई गई है जिसे कार्रवाई के लिए शासन को भेजी गई है। अब इनके खिलाफ कार्रवाई शासन से ही होगी।

धर्मांतरण के कथित मामले में दोषी पाए गए नायब तहसीलदार

मुस्लिम लड़की के जाल में आए नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता के कारनामे जांच में सामने आने के बाद प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी दंग हैं। पहली पत्नी के होते इसने मुस्लिम लड़की से निकाह करने के लिए अपना नाम मोहम्मद यूसुफ तक रख लिया। एडीएम एके मिश्रा ने बताया कि जांच में नायब तहसीलदार दोषी पाए गए हैं। सरकारी सेवा नियमावली का उल्लंघन किया गया है। इनके खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/दीपक/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story