नागरिक सुरक्षा का क्षमता निर्माण के सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
मुरादाबाद, 17 दिसम्बर (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार एवं निदेशालय नागरिक सुरक्षा उप्र लखनऊ के निर्देश पर नागरिक सुरक्षा मुरादाबाद द्वारा बुधवार को एमआईटी इंस्टिट्यूट के सभागार में वार्डन एवं स्वयंसेवक के क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। प्रथम सत्र में 90 वार्डनों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ अपर जिलाधिकारी (नगर) ज्योति सिंह ने किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (नगर) ने वार्डनों को निरंतर प्रशिक्षण प्राप्त कर अपनी क्षमता बढ़ाये जाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने जनपद के वार्डन को उनके द्वारा लगातार किये जा रहे सराहनीय कार्यों के लिए भी प्रशंसा की।
उपनियंत्रक नीरज चक द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त प्रशिक्षण में आपदा प्रबंधन के साथ अग्निशमन, बचाव सेवा आदि के बारे में सम्बंधित विभागों के एक्सपर्ट व्याख्यान हेतु आमंत्रित किये गए हैं। जिसके क्रम में आज प्रथम दिवस मेजर डा मीनू मेहरोत्रा, एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर द्वारा “आधुनिक युद्ध और राष्ट्र की क्षमता” पर व्याख्यान दिया गया। तदोपरांत प्रो आनंद कुमार सिंह, हेड डिपार्टमेंट ऑफ़ डिफेन्स एंड स्ट्रेटेजिक स्टडीज हिन्दू कॉलेज द्वारा “प्राकर्तिक एवं मानव जनित आपदाओं में नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवको की भूमिका” पर व्याख्यान दिया गया। सभी अतिथि एवं वक्ताओं का सम्मान स्मृति चिह्न देकर उपनियंत्रक नागरिक सुरक्षा द्वारा किया गया।
उपनियंत्रक नीरज चक , सहायक उपनियंत्रक श्री सतीश कुमार , प्रभागीय वार्डन सुरेन्द्र प्रकाश गुप्ता एवं मो. खालिद एवं निदेशक एम आई टी डा रोहित गर्ग तथा 90 वार्डन उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

