नगर पालिका चेयरमैन का पानी काे लेकर घेराव
जौनपुर, 5 अगस्त (हि.स.)। नगर पालिका परिषद जौनपुर अंतर्गत बोदकरपुर माेहल्ले में महीनों से नल में पानी नहीं आ रहा है। बोदकरपुर माेहल्ले के लोगों ने नगर पालिका परिषद जौनपुर की अध्यक्ष मनोरमा मौर्य का घेराव किया।
नगर के बोदकरपुर माेहल्ले वासियों ने स्थानीय नगर पालिका अध्यक्ष से कइ बार शिकायत की कि पिछले पांच महीनों से पानी नहीं मिल रहा है। स्थानीय महिला ने बताया कि नगर पालिका में कई बार जलापूर्ति न होने की शिकायत की गई लेकिन आज तक पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। माेहल्ले वासी नगर पालिका कार्यालय पहुंचे व चेयरमैन मनोरमा मौर्य का घेराव करते हुए शिकायत की।
नगर पालिका अध्यक्ष मनोरमा मौर्य ने कहा कि माेहल्ला ऊंचाई पर होने के कारण पानी नहीं पहुंच पा रहा है। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए जलकल विभाग के जेई को निर्देशित किया है
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र कुमार मिश्र / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।