भूगर्भ जल स्तर बढ़ाने के लिए नगर निगम ने शुरू की रेन वाटर हार्वेस्टिंग की सफाई
गाजियाबाद,07जुलाई(हि.स.)। नगर निगम शहर के जलस्तर को बढ़ाने के लिए नगर निगम ने रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टमों की सफाई का कार्य शुरू कर दिया है।
महापौर सुनीता दयाल ने बताया कि बारिश का मौसम आ गया है इस समय नगर निगम अपने रेन वाटर हार्वेस्टिंग को चालू कर ले जिससे कि बारिश का पानी भूमि के अंदर जा सके और क्षेत्र का जलस्तर बढ़ सके, इसी क्रम में जलकल के अधिकारियों के साथ बैठक की गई। जिसमें नगर निगम क्षेत्र में लगभग 115 रेन वाटर हार्वेस्टिंग लगे हुए है, जिसमें वसुंधरा ज़ोन में 26,मोहन नगर ज़ोन में 19,कविनगर ज़ोन में 26,विजय नगर ज़ोन में 23 और सिटी ज़ोन में 21है।
जिसकी सूची पार्षदों को व्हाट्सएप के माध्यम से उपलब्ध करा दी गई है। उनसे कहा गया है कि वे अपने अपने क्षेत्र के रेन वाटर हार्वेस्टिंग का पता देख कर स्थल का निरीक्षण कर लें और रेन वाटर हार्वेस्टिंग में किसी प्रकार का कोई कार्य होना है या उसकी नाली की साफ सफाई होनी है अपने जलकल विभाग के अवर अभियंता एवं महापौर कार्यालय में सूचित कर दें जिससे यह कार्य तेजी से किया जा सके।
सबसे पहले वार्ड 14 विजय नगर एवं वार्ड 72 कौशाम्बी में शुरू किया गया है और इस कार्य मे ओर तेजी लाई जाएगी और शहर में भूजल स्तर बढ़ने का कार्य किया जाएगा, इस पुनीत कार्य में सभी जनमानस एवं शहरवासियों से अपील भी कि वह अपनी जनभागीदारी भी प्रदान करें।
हिन्दुस्थान समाचार/फरमान/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।