वर्षा जल संचयन के लिए नगर निगम करेगा दस तालाबों का जीर्णोद्धार

वर्षा जल संचयन के लिए नगर निगम करेगा दस तालाबों का जीर्णोद्धार
WhatsApp Channel Join Now
वर्षा जल संचयन के लिए नगर निगम करेगा दस तालाबों का जीर्णोद्धार


वर्षा जल संचयन के लिए नगर निगम करेगा दस तालाबों का जीर्णोद्धार














-नगर आयुक्त ने दिए समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण करने के निर्देश

गाजियाबाद, 02 मई (हि.स.)। वर्षा जल संचयन के लिए नगर निगम 10 तालाबों का जीर्णोद्धार करेगा। जिसके लिये नगर निगम ने कवायद शुरू कर दी है। इसी क्रम में नगर निगम के अधिकारियों ने तालाबों का निरीक्षण किया। नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक ने बताया कि नगर निगम द्वारा तालाबों की सफाई को लेकर अभियान के रूप में कार्य प्रारंभ कर दिया है । जिसमें मानसून से पहले शहर के कई तालाबों को व्यवस्थित किया जा सके। इसमें तालाबों के जीर्णोद्धार का कार्य भी प्रमुखता से कराया जा रहा है। 10 तालाबों को पूर्ण रूप से सुव्यवस्थित कराया जाएगा। जिसके लिए उपकरणों के माध्यम से तालाबों की सफाई का कार्य चल रहा है। अधिकारियों द्वारा भी मॉनिटरिंग की जा रही हैl

उन्होंने बताया कि अमृत योजना के क्रम में तथा सीएसआर फंड से तालाबों की सफाई व्यवस्था को बेहतर करने का कार्य चल रहा है। अभी तक लगभग 10 तालाबों को चयन करते हुए कार्य प्रारंभ कराया गया है। जिसमें पक्का तालाब, नायफल का तालाब, सदरपुर का तालाब, मोरटा का तालाब व्यवस्थित कराया जा रहा है। इनमें डी वाटरिंग तथाजलकुंभी निकालने का कार्य किया जा रहा है। उपकरणों के माध्यम से तथा मैन्युअल भी सफाई व्यवस्था को बेहतर किया जा रहा है। लगभग 01 करोड़ 76 लाख की लागत से कार्य पूरा कराया जाएगा जिसमें तालाबों की सफाई बिल्कुल खाली कराकर की जाएगी।। प्रकाश की उचित व्यवस्था बैठने की व्यवस्था के साथ-साथ घूमने फिरने के लिए फुटपाथ की व्यवस्था को भी सुदृढ़ किया जाएगा। लगभग 2 जून तक चारों तालाबों का कार्य पूर्ण करने के निर्देश टीम को दिए गए हैं ।कार्य की रफ्तार बढ़ाने के लिए भी कहा गया हैl

जीएम जल केपी आनंद ने बताया कि दुहाई स्थित दो तालाब तथा अवंतिका स्थित तालाब पर कार्य तेजी से चल रहा है, महरौली, बयाना सिकरोड का तालाब भी व्यवस्थित कराया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली

/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story