गाजियाबाद महानगर में यूजर चार्ज को लेकर घंटों माथापच्ची

गाजियाबाद महानगर में यूजर चार्ज को लेकर घंटों माथापच्ची
WhatsApp Channel Join Now
गाजियाबाद महानगर में यूजर चार्ज को लेकर घंटों माथापच्ची




गाजियाबाद, 21नवम्बर (हि.स.)। यूजर चार्ज को लेकर गाजियाबाद नगर निगम के अधिकारियों के बीच महापौर के कार्यालय में विशेष बैठक आयोजित की गई । बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये जिसमें नगर निगम अप सिटी जॉन यानी पुराने शहर में यूजर चार्ज का कलेक्शन खुद करेगा । इसके अलावा और भी कई बिंदुओं पर चर्चा हुई । इस बैठक में महापौर सुनीता ध्यान नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक यूजर चार्ज को लेकर बन गई कमेटी के सदस्य शामिल रहे ।

बैठक के बाद महापौर न नगर आयुक्त ने बताया कि स्पैरो सॉफ्ट टैक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा गाजियाबाद नगर निगम में यूजर चार्ज वसूली का कार्य शहर में किया जा रहा है। जिसके लिए कम्पनी को नगर निगम को 16 प्रतिशत 18जीएसटी पैसा देना है किंतु अनुबंध में लिखित शर्तों का सही प्रकार से अनुपालन हो। इस विषय पर कमेटी द्वारा मंथन किया गया। कूड़े से सम्बंधित किसी भी कार्य मे जीएसटी नही लगती इस लिए कम्पनी को अतिरिक्त अतिरिक्त दिया जा रहा हैं।

उन्होंने बताया कि डाटा का स्वामित्व निगम का होना चाहिए। जबकि ऐसा नही है। जिस पर समिति के सदस्यों द्वारा कम्पनी द्वारा की जा रही अनियमितता पर नाराजगी भी जताई। इसके अलावा पांचो जोन में से सिटी ज़ोन में नगर निगम खुद यूजर चार्ज की वसूली करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा टारगेट को पूरा करने के लिए मेहनत और तेजी से कार्य करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया, कम्पनी द्वारा की गई अनियमितताओं के लिए अधिकारियों को आदेश दिया गया कि भविष्य में इस प्रकार लापरवाही न हो और नगर निगम का कम्पनी पर कन्ट्रोल होना चाहिए। साथ ही निगम कम्पनी को अपना कर्मचारी भी यूजर चार्ज कलेक्शन हेतु न दे,और सत्यापित बिलो के उपरांत ही कम्पनी का भुगतान किया जाए।

कमेटी के सदस्य पार्षद प्रवीण चौधरी, राजीव भाटी, अजय शर्मा, धीरेंद्र यादव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश कुमार, एमएनएलपी विवेक सिंह, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ संजीव, जोनल प्रभारी कवि नगर सुनील राय उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली

/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story