नगर निगम ने विजय नगर ने सील किए तीन अवैध आर.ओ. प्लांट
गाजियाबाद, 21 जून(हि.स.)। नगर निगम में लघु सिंचाई विभाग तथा उद्यान विभाग ने संयुक्त रूप से भूजल का अवैध रूप से दोहन करने वाले तीन अवैध आप प्लांट को सील कर दिया। इस दौरान नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक ने सभी जोनों में भूजल दोहन करने वाले आर.ओ. प्लांट के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
एक दिन पहले महापौर सुनीता दयाल ने लघु सिंचाई विभाग एवं जलकल विभाग के अधिकारियों के साथ घटते भूजल के ऊपर बैठक की। जिसमें बड़े-बड़े औद्योगिक इकाइयों के साथ-साथ डेयरी और आर.ओ.प्लांट भी है,जिसके क्रम में आज विजय नगर क्षेत्र के मोहित बैसला आर.ओ.प्लांट प्रताप विहार, एस के वॉटर सप्लाई चरण सिंह कॉलोनी एवं जुनैद वॉटर सप्लाई चरण सिंह कॉलोनी में प्लांट सीलिंग की कार्यवाही की गई है, जिसमें लघु सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता हरिओम कुमार,अवर अभियंता शीषमनी यादव एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/फरमान/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।