नगर निगम ने गृहकर बकाया में 11.83 लाख वसूला
प्रयागराज, 21 फरवरी (हि.स.)। नगर विकास विभाग उप्र शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पी.के द्विवेदी द्वारा वित्तीय वर्ष समाप्ति के सन्निकट गृहकर वसूली अभियान में तेजी दिखाते हुए नगर निगम प्रशासन की वसूली टीम द्वारा वर्षों से बकाया गृहकर रोकने वाले भवन स्वामियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए बुधवार को 11.83 लाख कैश-चेक के माध्यम से वसूली की गयी।
निगम के जनसम्पर्क अधिकारी के अनुसार जोनल कार्यालय खुल्दाबाद व ट्रान्सपोर्टनगर में 16 भवन स्वामियों पर प्रस्तावित कुर्की के दौरान आंशिक तथा सम्पूर्ण धनराशि जमा कराई गयी। मीरा पट्टी में गृहकर बकाया के दृष्टिगत् सीलिंग की कार्यवाही की गयी। सीलिंग के उपरान्त भवन स्वामी द्वारा आंशिक भुगतान 10 हजार जमा करने पर सीलिंग कार्यवाही से मुक्त किया गया।
जोनल कार्यालय अल्लापुर में 12 भवन स्वामी पर प्रस्तावित कुर्की के दौरान बाघम्बरी गद्दी भवन स्वामी कौशल्या श्रीवास्तव के भवन पर गृह कर धनराशि 38 हजार बकाया न जमा करने पर भवन में ही स्थित दुकान पर सीलिंग की कार्यवाही की गयी। इसी प्रकार सभी जोनों से कुर्की वसूली के दौरान गृहकर में प्राप्त कुल धनराशि 11.83 लाख कैश-चेक के माध्यम से वसूलयावी की गयी। कार्यवाही का नेतृत्व करते हुए मुख्य कर निर्धारण अधिकारी की वसूली टीम में कर अधीक्षक अल्लापुर झम्मन सिंह व कर अधीक्षक खुल्दाबाद राकेश कुमार तथा नगर निगम प्रर्वतन दल की टीम कार्यवाही में शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।